नगर के कोतवाल बदलते ही जुवाडियन का हुआ राधे-राधे

नगर कोतवाल बदलते ही जुवाडियन का हुआ राधे-राधे

पुरानी बस्ती व सिंधी कालोनी में खरसिया पुलिस की जुआ रेड कार्यवाही…

तीन फड़ 12 जुआरियों से 35,100 रूपये की जप्ती ….
प्रशिक्षु डीएसपी के कार्यकाल को लेकर नगर में पुलिसया कार्यवाही चर्चा में रही आखिर चर्चा का वज़ह… आप सब जान सुन समझ चुके है हमें बताने की आवश्यकता है ही नहीं …

चौकी प्रभारी खरसिया,उप निरीक्षक नंद किशोर गौतम द्वारा प्रभार लेते ही नगर के चौक चौराहों पर कानाफूसी राजनैतिक रसूकदार जुवाडियन को दिनांक 24.08.2020 के शाम विवेचकगणों की अलग-अलग टीमें बनाकर जुआ-सट्टा पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया ।
जिस पर स्टाफ द्वारा सत्संग भवन सिंधी कॉलोनी एवं देव स्तंभ चौक पुरानी बस्ती के जुआ फड पर मुखबिर सूचना पर छापेमार कार्यवाही की गई।
इस दौरान सत्संग भवन सिंधी कॉलोनी के जुआ फड पर 05 व्यक्ति तथा देव स्तम्भ चौक पुरानी के पास दो जुआ फड से 07 व्यक्तियों को 52 पत्ती ताश के साथ पकड़ा गया है ।
धर्म नगरी में चर्चा जोरों पर है कि नगर पालिका परिषद खरसिया के जिम्मेदारी ले चुके जिम्मेदार भी लेकिन पीताम्बर सिंह पटेल एसडीओपी के नंदकिशोर गौतम के आगे उनकी एक न चली और नाम जुवाडियन में… तीन जुआ फड से कुल 35,100 रूपये, 52 पत्ती तास की जप्त की गई ।
पूर्व सत्ताधारी दल के राजनैतिक आकाओ से लेकर नगर ख़बरनवीस तक चिड़ियाँ बिठाने का कौटिल्य जुगाड़ देर रात तक चलते रहने की कानाफूसी … अंततः आरोपितों पर चौकी खरसिया में धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।
नाम और फोटो से राजनैतिक रसूकदार के रसूकदारी पर आँच न आ जाएँ इस लिए …!




