

रात 8 बजे तक सामने आ जायेगा प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला
24 मार्च को दोपहर 02 बजे होगा शपथ ग्रहण समारोह
अध्यक्ष लिए राजेंद्र पांडेय, रमेश शर्मा और शारदा मुलिक उम्मीदवार, कांटे की टक्कर का अनुमान
रायगढ़ । रायगढ़ जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव 23 मार्च को होने जा रहा है। सभी प्रत्याशियों ने अधिवक्ताओं को रिझाने पूरी ताकत झोंक दी है। प्रत्याशी चुनाव जीतने कोई कसर बाकी नही रहने देना चाहते। अपने पक्ष में वोटिंग कराने घर-घर भी दस्तक भी दे रहे हैं। सबसे ज्यादा नजदीकी मुकाबला अध्यक्ष पद को लेकर देखने मिल रहा है । आपको बता दें की चुनाव 17 फरवरी 2022 को होने वाला था लेकिन तहसील कार्यालय में हुए विवाद के बाद चुनाव स्थगित कर दिया गया था।
चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार है जिसमें वर्तमान अध्यक्ष राजेंद्र पांडेय, रमेश शर्मा और शारदा मूलिक हैं। वर्तमान अध्यक्ष राजेंद्र पांडेय और रमेश शर्मा के बीच सीधी टक्कर है, जबकि महिला अधिवक्ता शारदा मुलिक भी वर्तमान में निवर्तमान दोनों को चुनाव मैदान में टक्कर दे रही हैं। इसी तरह दूसरी सबसे महत्वपूर्ण सचिव पद के लिए आशीष मिश्रा, शरद पांडेय, विजय कुमार डनसेना मैदान में हैं। वहीं पुरुष उपाध्यक्ष के लिए अधिवक्ता नरेन्द्र कुमार प्रधान निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। महिला कनिष्ठ पद के राजश्री अग्रवाल औऱ कल्याणी शर्मा के बीच टक्कर है। इसी तरह कोषाध्यक्ष के लिए जय कुमार मालाकार एवं महिला अधिवक्ता कुमारी शकुंतला चौहान के बीच सीधी टक्कर है। वहीं कार्यकारणी सदस्य सहित अन्य पदों पर भी चुनाव होने हैं। चुनाव अधिकारियों द्वारा वोटिंग को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई हैं।
इधर प्रत्याशियों की भाग-दौड़ के बीच मतदाताओं खामोशी बनाए हुए हैं। प्रत्याशी प्रचार-प्रसार के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा ले रहे हैं।