
दिनांक 09-10 की मध्य रात्रि को हर्षिता ट्रेडर्स सक्ती से किया था चोरी
पिकअप वाहन सहित लगभग 01 टन लोहे का एंगल सरिया जप्त
दिनांक 11.02.2022 सुबह बालको पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 12 बी.डी. 7554 में लोहे का सरिया (छड़) को बेचने के फिराक में घूम रहा है कि सूचना पर पुलिस पेट्रोलिंग टीम के द्वारा घेराबंदी कर रिस्दा रोड में पिकअप वाहन को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर गोल मोल जवाब देने लगा तथा उक्त सरिया का बिल दिखाने को कहने पर बिल नही होना बताया। जिससे कड़ाई से पूछताछ करने पर दिनांक 09-10/02/2022 के दरमियानी रात हर्षिता ट्रेडर्स सक्ती से चोरी करना बताया । आरोपी को पिकअप वाहन सहित थाना बालको लाकर पुलिस अधीक्षक भोजराज पटेल व अति पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा को अवगत कराया गया । प्राप्त दिशानिर्देश एवम् नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू के मार्गदर्शन में आरोपी के विरूद्ध धारा 41(1-4)/379 भादवि के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया ।
नाम आरोपी – गेंदलाल उर्फ मुकेश उर्फ सत्या महरा पिता जीवन लाल महरा उम्र 21 वर्ष पता ग्राम सेमरिया चौक थाना कोतमा जिला अनुपपुर म0प्र0 हा0मु0 रजगामार चौकी रजगामार थाना बालकोनगर जिला कोरबा छ0ग0
आरोपी को रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया। थाना सक्ती से सम्पर्क कर अग्रिम कार्यवाही किया जा रहा है ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रातः पुलिस पेट्रोलिंग में तैनात सउनि आजूराम खुशराम ,आरक्षक अनिल साहू, शत्रुहन बंजारे व संजीव सिंह को नकद ईनाम देने की घोषणा किया गया है।