देश /विदेश
पेट्रोल और डीजल को लेकर खुशखबरी! आज इतने रहे गए हैं तेल के भाव

गुवाहाटी । कई दिनों तक दाम बढ़ने के बाद सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने आम लोगों को आज तीसरे दिन भी राहत दी है। आज भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई भी बढ़ोतरी नहीं की गई।
दिल्ली में पेट्रोल के दाम 83.71 और डीजल का रेट 73.87 रुपये रहा। इंडियन ऑयल कारपोरेशन की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, जयपुर, नोएडा, लखनऊ जैसे प्रमुख शहरों में 10 दिसंबर को डीजल.पेट्रोल की कीमत इस प्रकार हैं-
दिल्ली में पेट्रोल 83.71 रूपए और डीजल 73.87 रूपए प्रतिलीटर है। मुंबई में पेट्रोल 90.34 रूपए और डीजल 80.51 रूपए है। कोलकाता में पेट्रोल 85.19 रूपए और डीजल 77.44 रूपए बिक रहा है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 86.51 रूपए तथा डीजल 79.21 रूपए प्रतिलीटर मिल रहा है।