छत्तीसगढ़

लक्ष्मी मार्केट में अचानक सार्ट सर्किट के चलते हुआ हादसा,एक कर्मचारी झुलसा…


भिलाई-ज्वेलर्स दुकान में लगी आग।दुर्ग जिले लक्ष्मी मार्के में सिलेंडर फटने जगदंबा ज्वेलर्स शॉप जलकर खाक हो गई। आस-पास के लोगों ने मिलकर घंटो मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बाद में दमकल भी मौके पर पहुंची और आग को पूरी तरह से बुझाया गया। इस हादसे जहां ज्वेलर्स दुकान संचालक का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है तो वहीं एक कर्मचारी भी झुलस गया है। उसे उपचार के लिए पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।सुपेला टीआई सुरेश ध्रुव ने बताया सुपेला क्षेत्र के लक्ष्मी मार्केट में रविवार दोपहर 2 बजे के करीब यह हादसा हुआ है। यहां स्थित जगदंबा ज्वेलर्स में आभूषण गलाने के लिए एक गैस सिलेंडर रखा हुआ था। संचालन ने शायद ध्यान नहीं दिया कि सिलेंडर में लीकेज है। इसी दौरान अचानक दुकान में शार्ट सर्किट हुआ और सेलेंडर में आग लग गई। सिलेंडर जलता देख संचालक सहित सभी कर्मचारी बाहर भागे। तभी अचानक सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया और दुकान आग के गोले में तब्दील हो गई। सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल को फोन किया। इससे पहले ही वहां के लोगों ने बाल्टी बाल्टी आग को बुझाने का प्रयास किया। आग पर लोगों ने काफी हद तक काबू पा लिया था। तभी वहां एक दमकल वाहन पहुंचा और उसके बाद आग को पूरी तरह से बुझाया गया। आग बुझते तक दुकान और बिल्डिंग दोनों ही पूरी तरह से जलचुके थे।आग बुझने के बाद दुकान की हालत।नुकसान का नहीं हो सका आकलन सुपेला पुलिस का कहना है कि अभी दुकान संचालक एफआईआर दर्ज कराने नहीं पहुंचा है। वह काफी सदमे में है। उसकी बातों से लग रहा है कि उसका कई लाख का नुकसान हुआ है। हकीकत में कितना नुकासन हुआ है इसकी जानकारी वह संचालक ही बताएगा। एफआईआर दर्ज करते समय यह सारी बातें उससे पूछी जाएंगी।नाली के पानी से बुझाई गई आगआग लगने से पूरे मार्केट में भगदड़ सी मच गई। मार्केट के लोगों ने एक जुट होकर बाल्टी में पानी लाकर आग को बुझाने का प्रयास किया। बाल्टी बाल्टी पानी लाने में देरी होने पर लोगों ने दुकान के सामने से बह रही नाली से ही पानी लेकर आग को बुझाने लगे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!