छत्तीसगढ़

उपकेन्द्रों में स्थापित पॉवर ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि

कवर्धा- छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के अन्तर्गत जिले के ग्रामीण अंचलों में गुणावत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उदेश्य से विद्यमान उपकेन्द्रों में स्थापित पॉवर ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जा रहा है। इसी परिपेक्ष्य में ग्राम गुढ़ा में विद्यमान 33/11 के0व्ही0 उपकेन्द्र में 3.15 एमव्हीए का अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर को ऊर्जीकृत किया गया। इस प्रकार पिपरिया उपसंभाग के अंतर्गत गुढ़ा उपकेन्द्र की क्षमता 5 एमव्हीए से बढ़कर 8.15 एव्हीए हो गया है। विद्युत कंपनी के उच्चाधिकारियों के विषेश प्रयासों से विद्युत विकास के लिए स्वीकृत इस कार्य से गुढ़ा उपकेन्द्र के परिधि में आने वाले अनेक गांवों के किसानों तथा उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा। कवर्धा संभाग के कार्यपालन अभियंता केएल उइके ने बताया कि गुढ़ा उपकेन्द्र में स्थापित 3.15 एमव्हीए के अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर के ऊर्जीकरण से ग्राम सोनपुरी, बोरदेही, सिघनपुरी, बिटकुलीखुर्द, केषली, फादातोड़, बिटकुलीकला, तमरूवा, गुढ़ा, नवागांव, भुरकुड़ा, बोटेपार, चुचरूंगपुर, बानो एवं कोलयारीडीह आदि ग्रामों के लगभग 1900 उपभोक्ताओं को उच्चगुणवत्ता की विद्युत सेवा का लाभ मिलेगा। इस कार्य को सफलतापूर्वक किये जाने पर मुख्य अभियंता टी.के. मेश्राम एवं अधीक्षण अभियंता आरएन याहके ने कार्यपालन अभियंता केएल उइके, एचपी गुप्ता, सहायक अभियंता प्रषांत पांसे, मुकेष कुमार लहरे, कनिश्ठ अभियंता आषीश कुमार सोनी और उनकी टीम की सराहना की है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!