छत्तीसगढ़रायपुरविविध खबरें
मेडिकल कॉलेज के आधीन हुआ डीकेएस, आदेश जारी…
रायपुर – स्थ्य मंत्री सिंहदेव की अध्यक्षता में डी. के.एस. संस्थान के कार्यप्रणाली की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में निर्णय लिया गया है कि डी केएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का प्रशासनिक नियंत्रण अधिष्ठाता पंडित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय को सौंपा जाए। बता दे कि डी.के.एस. संस्थान अभी चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर के अधिनस्थ संचालित एक संस्थान है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
इस आदेश के बाद राजधानी का डीकेएस अस्पताल अब रायपुर मेडिकल कॉलेज के अधीन होगा। इसमें मेडिकल कॉलेज के डीन ही इस अस्पताल के प्रभारी होंगे।
बता दें कि पूर्व सरकार के कार्यकाल में ये अस्पताल बना था। अब तक इस अस्पताल के लिए एक डीन नियुक्त किया जाता था। लेकिन अब सरकार ने इसे रायपुर मेडिकल कॉलेज के अधीन करने का फैसला किया है।