● समयसीमा बैठक में धान खरीदी केन्द्रों की व्यवस्था,अवैध धान के आवक पर रोक लगाने सहित कई मुद्दे पर हुई चर्चा….
जनपद पंचायत भवन धरमजयगढ़ में SDM धरमजयगढ़ सम्बित मिश्रा द्वारा समयसीमा बैठक में कानून व्यवस्था सहित विभिन्न मुद्दों पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा किये । बैठक में SDOP धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा, तहसीलदार धरमजयगढ़ उमेश बाज एवं थाना प्रभारी धरमजयगढ़, कापू व चौकी प्रभारी रैरूमाखुर्द उपस्थित थे । इस दौरान अगामी धान खरीदी को लेकर खरीदी केन्द्रों पर व्यवस्था, अवैध धान की आवक रोकने धान कोचियो को कार्यवाही को लेकर रणनीति बनाई गई है ।
बैठक में राजनैतिक या सामाजिक दलों द्वारा बगैर अनुमति प्राप्त कर रैलियां, जुलूस निकालने पर कार्यवाही को लेकर चर्चा किया गया । SDOP धरमजगढ़ दीपक मिश्रा बताये कि कोई भी दल, संगठन प्रमुख थाने में सूचना देकर उसे ही अनुमति मानकर कार्यक्रम आयोजित करते हैं जिससे ऐसे कार्यक्रमों में यातायात बाधित होने के साथ ही कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम नहीं होते हैं । बैठक में तय किया गया कि किसी भी प्रकार के आयोजन, रैलियों की अनुमति संबंधी पावती थाना, चौंकियों से नहीं दी जावेगी । आयोजक प्रमुख को एसडीएम अथवा तहसीलदार के कार्यालय से अनुमति प्राप्त कर थाने में सूचना देना होगा, थाने से संबंधित कार्यालय को अभिमत दिया जावेगा । SDM धरमजयगढ़ द्वारा शादी कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने तथा डीजे साउंड वालों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देने कहा गया है । बैठक में आपसी समांजस्य बनाकर जनता के सुविधाओं व सुरक्षा पर कार्य करने को लेकर चर्चा किया गया ।