18 प्लस वाले पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कर लगवा सकते है टीका
अंकित बंसल और उनकी धर्मपत्नी भावना बंसल पहुंचे वैक्सीन लगवाने वैक्सीनेशन के बाद अंकित ने लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहे
रायगढ़-शासन द्वारा छत्तीसगढ़ की युवा शक्ति को संक्रमण से बचाने के लिये 18 से 44 आयु वर्ग के लिये नि:शुल्क टीकाकरण की स्वस्र्फूत पहल की है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी ने बताया कि टीका उपलब्ध होने पर स्वास्थ्य विभाग शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिये प्रतिबद्ध है। वर्तमान में जिले में 18 से 44 वर्ष के लोगों का वेक्सीनेशन किया जा रहा है। जो पूरी तरह से ऑनलाइन किया जा रहा है। इसके लिये हितग्राही को सीजी टीका पोर्टल https://cgteeka.cgstate.gov.in/user-registration में पंजीयन करना होगा। जिले में संचालित कोविड वेक्सीनेशन सेंटरों में बुकिंग कर अपना प्रथम डोज लगने की तिथि व वेक्सीनेशन सेंटर स्वयं सुनिश्चित कर सकते है। साथ ही अगर हितग्राही प्रथम डोज लगने की अवधि पूर्ण कर चुके है वे भी अपना द्वितीय डोज के लिये तिथि व वैक्सीनेशन सेंटर बुक करते समय इसके लिये उन्हें प्रथम डोज का पंजीयन करते समय जो पंजीयन क्रमांक प्राप्त होता है उसी पंजीयन क्रमांक से द्वितीय डोज के लिये वेक्सीनेशन सेंटर में जाकर अपना तिथि व वेक्सीनेशन सेंटर का मिलान कर वेक्सीनेशन करवा सकते है।
अधिक जानकारी के लिये इन नंबरों पर करें संपर्क
सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक मोबा नं. 7647921193, 7647921146, दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक 7647921172, 7647921147 तथा रात्रि 8 बजे से सुबह 8 बजे तक 7647921175, 7647921184 है। 24&7-7647921154, 7647921157 आपात कालीन एम्बुलेंस सेवा 108 छ.ग.हेल्पलाइन नंबर 104 एवं स्थानीय कार्यालय कंट्रोल नंबर 07762-228000 में संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है। रायगढ़ जिले में अब तक 18 से 44 वर्ष के लगभग 90 हजार हितग्राहियों को प्रथम डोज का वेक्सीनेशन किया जा चुका है तथा लगभग 2 हजार हितग्राहियों का द्वितीय डोज वैक्सीनेशन हो गया है।
टीका एक सुरक्षात्मक उपाय है, लेकिन इसके बावजूद अनिवार्य सावधानियां है आवश्यक
नाक मुंह को ढ़कते हुये मास्क लगाये और भीड़ वाली जगह पर जाने से बचे। साबुन पानी से हाथ धोते रहे। लक्षण पाये जाने पर घबरायें नहीं डॉक्टरी सलाह लें,सही समय पर उपचार होने पर जल्दी स्वास्थ्य लाभ होता है।