‘जब सैंया भये कोतवाल तो डर काहे काʼ
खुब करों भ्रष्टाचार …न रोकने वाला न टोकने वाला…
(तस्वीर जिम्मेदार अधिकारी के होने की पुष्टि हमारा टीम नहीं करता वायरल हो रही तस्वीर …)
नगर पालिका में भ्रष्टाचार की बातें आम… अब कुछ नए अंदाज में नगर पालिका परिषद के अधिकारी-कर्मचारी नियमों का उल्लंघन…
गौरतलब हो कि अभी जुम्मा-जुम्मा 04 दिन ही हुआ हैं नगर पालिका के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं और नगर सरकार की सम्पत्ति आपकी अपनी है जैसे चाहे वैसा उपयोग करे…की तर्ज पर04दिन मे ही नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारी ही नहीं पार्षद,अध्यक्ष पति और सी एम ओ अटल रॉक गार्डन बोतलदा में डीजे के साथ ….
घंटो चला पिकनिक शाम डलने तक अधिकारी कर्मचारी थिरकते हुए नजर आए। जबकि पर्यटक स्थल ग्रामीण क्षेत्र में… त्रि-स्तरी पंचायत चुनाव का आचार संहिता लगा हुआ है ध्वनि विस्तारक यंत्र प्रतिबंधित है। फिर भी….उक्त मामले में जब अटल रॉक गार्डन प्रबंधक से पूंछा गया कि वाहनों से शुल्क न लेने की बात तों टालते नजर आए। आपको यह भी बताना लाजिमी होगा कि आज कुछ अलग अंदाज में कर्मचारी अधिकारी ने अपने रसूख का खौफ कहे सत्ता का नशा या मनमाना रवैया कहें सरकार नगर का तो बन गया शपथ ग्रहण समारोह भी संपन्न हो गया अधिकारी-कर्मचारी की भ्रष्ट रवैया में नहीं आया प्रशासनिक कसावट।हम आपको बताने जा रहे हैं खरसिया नगर पालिका परिषद के जिम्मेदार राधासुनील शर्मा अध्यक्ष, सीएमओ टाॅमसन रात्रे के अधिनस्थ कर्मचारी अधिकारियों की बात नई साल में नगर में चुनाव का सरगर्मी था जिसके कारण नव वर्ष नहीं मना पाए तो चुनाव निपटते हीकुछ पिकनिक हो जाए ऐसा सोच नगर पालिका अधिकारी कर्मचारी परिवार सहित पहुंच गए बोतल्दा राॅक गार्डन में नगर सरकार के सफाई वाहनों सुनियोजित सोच के साथ वाहनों से वाहन का नम्बर प्लेट हटाकर …
यहां तक तो सब ठीक मान भी लेते है उनकी निजी जिंदगी का मामला है परंतु हम आपको बताने जा रहे हैं उस बात को लेकर आप चौक ही जाएंगे हुआ यूं कि एक राए हो सब नगर पालिका परिषद खरसिया के अधिकारी कर्मचारी अपने परिवार के साथ नगर पालिका के कई गाड़ियां जो स्वच्छता के लिए लगा होता हैडीजे जनरेटर, ट्रेक्टर के साथ बोतल्दा रॉक गार्डन में नई साल की खुमारी में कुछ भेज-नानवेज और बहुत कुछ …उसके पश्चात खुब झुमे नाचे गाए अपने साथ वन अमला बोतल्दा रार्क गार्डन की जिम्मेदार डीजे की धुन से वन्यजीव प्रभावी तो होंगे पर चिंता नहीं वहीं नगर पालिका परिषद खरसिया के अधिकारी कर्मचारी को नहीं है वास्ता परंतु दुखद बात यह है कि वन अमला खरसिया डीजे की धुन में थिरक रहे लोगो पर प्रतिबंध न कर खुला छुट दे दिए। अब देखने वाली बात है कि जिले के आला अधिकारी औरजिम्मेदार नगर पालिका अध्यक्षराधा सुनील शर्मा घोर लापरवाही पर क्या कार्यवाही करेंगे वायरल हो रहें तस्वीर में नगर पालिका परिषद खरसिया अध्यक्ष पति की उपस्थिति दर्ज करता है ऐसे में निष्पक्ष जांच होगा सोचना बेमानीसा लगता है।पूर्व शहर सरकार की भांति चली आ रही परंपरा का निर्वहन करते अधिकारी कर्मचारी जो करें वही सही है यह अपनाते हैं या होगी सख़्त कार्यवाही यह देखने वाली बात होगा।चौंकाने वाली दूसरी बात यह है कि वन आमला के शिव कुमार गभेल की उपस्थिति में वाहनों पर्यटकों से मिलने वाली राजस्व का नुकसान किया और घंटों तक गार्डन के अंदर डीजे के धुनों पर थिरकते रहे
छत्तीसगढ़ शासन के नियमो को ठेंगा दिखा वन विभाग के जिम्मेदारों ने ज़िम्मेदारी में झोल-झाल किए गार्डन में आए वाहनों पर किसी प्रकार का टैक्स की रसीद नहीं कांट वन विभाग को होने वाली राजस्व का नुकसान कराया विभाग के राजस्व में नुकसान कराया वहीं आने जाने वालों से नगद रकम ले रसीद नहीं कांटे जा रहे थे रसीद न होने का बहाना किया जा रहा था ।