छत्तीसगढ़ / प्रदेश में पंचायत चुनाव 28 जनवरी से, 3 चरणाें में होगा मतदान, 6 चरणों में आएंगे नतीजे
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जानकारी देते राज्य निर्वाचन आयुक्त
निर्वाचन आयोग ने किया तारीखों का ऐलान, 30 दिसंबर से नामांकन, 30 जनवरी से नतीजे
राज्य में आचार संहिता लागू, उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आवंटन 9 जनवरी को
रायगढ़. छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को राज्य चुनाव आयोगने कर दिया है। इसके साथ ही प्रदेश में आचारसंहिता लागू हो गई है। प्रदेश में 28 जनवरी से तीन चरणों मेंं मतदान होगा, जबकि 30 जनवरी से 6 चरणों में नतीजे आएंगे। इसके लिए 30 दिसंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आयोग की ओर से बताया गया कि नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना के साथ ही पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू हो जाएंगी। वहीं, जमानत राशि को भी चार गुना बढ़ा दिया गया है। नक्सल प्रभावित जिलों और अन्य में मतदान का समय अलग-अलग निर्धारित किया गया है।
6 जनवरी तक होगा नामांकन, 7 को स्क्रूटनी
मतदान की तारीख : 28 व 31 जनवरी और 3 फरवरी
नामांकन की तारीख : 6 जनवरी तक
नाम वापसी व चिन्हों का आवंटन : 9 जनवरी
नक्सल इलाकों मेंं सुबह 6.45 बजे से 2 बजे तक मतदान
सामान्य जगहों में सुबह 7 बजे से 3 बजे तक मतदान
इस तरह से आएंगे नतीजे
पंच-सरपंचजिला पंचायतपहला 30 जनवरीपहला 31 जनवरीदूसरा 02 फरवरीदूसरा 03 फरवरी
तीसरा 05 फरवरी
तीसरा 06 फरवरी
रायगढ़ जिलें के खरसिया विकास खण्ड के क्षेत्र क्रमांक 16खरसिया 3से प्रत्याशी के द्वारा निवार्चन के फार्म में
दिए शपथ पत्र में अपने शिक्षा के कालम में… किसी प्रकार के गढ़ी गई कहानी नहीं जिला कलेक्टर भवन के कक्ष क्रमांक 14के सूचना वोर्ड पर नजर पड़ते ही चौक जाएंगे ।
अपने निवार्चन के लिए दिए शपथ पत्र में…?
AD
आवेदक, नोटरी, विधिवत जांच-पड़ताल करने वाले कर्मचारियों अधिकारियों से आखिर चुक हुआ तों हुआ कैसे …? निर्वाचन आयोग आधे अधूरे या यूँ कहें त्रुटि पूर्ण शपथ पत्र (आवेदन को वैध माना जावेगा)या होगी कार्यवाही ….?