पिछले 24 घंटे में मिले 22889 नए मरीज, संक्रमणमुक्त मामलों की संख्या 95 लाख के पार

भारत में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में बड़ी गिरावट देखी गई है। पिछले 24 घंटे में 22,889 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं, जबकि गुरुवार को 24,010 मामले सामने आए। देश में कोरोना से संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 95 लाख को पार कर गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 22,889 नए मामले सामने आए हैं, इस तरह देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 99 लाख के पार हो गई है। वर्तमान में 99,79,447 लोग कोविड-19 के चपेट में आए हैं। पिछले 24 घंटे में 338 मरीजों के वायरस से संक्रमित होकर जान गंवाने के बाद देश में कोरोना मृतकों की संख्या 1,44,789 हो गई है।
With 22,889 new #COVID19 infections, India's total cases rise to 99,79,447
With 338 new deaths, toll mounts to 1,44,789. Total active cases at 3,13,831
Total discharged cases at 95,20,827 with 31,087 new discharges in the last 24 hours. pic.twitter.com/A6nPN8ofhH
— ANI (@ANI) December 18, 2020
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या 95,20,827 हो गई है, पिछले 24 घंटे में 31,087 मरीजों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद अस्पताल से घर लौटे हैं। देश में सक्रिय मामलों की संख्या लगातार चार लाख से नीचे बनी हुई है।
आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 3,13,831 है। सक्रिय मामलों और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या के बीच काफी बड़ा अंतर है। इससे यह पता चलता है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई सही दिशा में जा रही है।