नायब तहसीलदार और थाना प्रभारी ने रहवासियों की दी नवीन कानूनों की जानकारी,सुनी समस्याएं…
रायगढ़ । कलेक्टर रायगढ कार्तिकेया गोयल एवं पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर अधिकारियों द्वारा जन चौपाल/शिकायत निवारण शिविर आयोजित कर आमजन से रूबरू होकर उनकी शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जा रहा है । इसी क्रम में कल दिनांक 18/07/2014 को थाना पूंजीपथरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिराईपानी (पूर्व) में पुलिस जन चौपाल का आयोजन किया गया ।
चौपाल में नायब तहसीलदार श्रीमती तृप्ति चंद्राकर एवं थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक राकेश मिश्रा द्वारा ग्रामवासियों को नवीन कानून के संबंध में संक्षिप्त रूप में जानकारी दिया गया । थाना प्रभारी ने वर्तमान में हो रहे साइबर फ्रॉड की जानकारी देकर ग्रामीणों को फ्रॉड से बचने के तरीके बताए । उन्होंने रहवासियों को अनजान नंबरों से आए फोन कॉल पर बैंक अथवा निजी जानकारी, ओटीपी शेयर नहीं करने बताया और लॉटरी या रूपये दुगने करने वाली स्कीम के झांसे में नहीं आना कहा गया और साइबर हेल्प लाइन- 1930 एवं व्हाटसअप हेल्प लाइन 9479281934 की जानकारी दी गई ।
नायब तहसीलदार श्रीमती तृप्ति चंद्राकर ने चौपाल में रहवासियों से उनकी समस्याएं पूछा गया । रहवासियों ने सड़क पर गढ्ढों से परेशानी होना और सड़क सुधार शीघ्र कार्य कराने कहा गया जिस पर नायब तहसीलदार द्वारा सड़क सुधार कार्य में गति लाकर शीघ्र कार्य पूर्ण करने का आश्वसान दिया गया और चौपाल में उपस्थित उद्योग प्रबंधकों को आवश्यक निर्देश दिया गया । वहीं चौपाल में ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी भवन, जल जीवन मिशन को लेकर अपनी समस्याओं रखी जिनका उचित निराकरण चौपाल में किया गया । थाना प्रभारी द्वारा बरसात के समय वाहन चलाते समय अधिक सावधानी रखने कहा गया और पुलिस की मदद के लिये थाना प्रभारी पूंजीपथरा के नंबर- 94791-93227 एवं डॉयल 112 पर कॉल करने कहा गया।
जन चौपाल में स्थानीय ग्रामीणों के साथ उद्योग प्रबंधक, थाना पूंजीपथरा के सहायक उप निरीक्षक विजय एक्का, सरस्वती महापात्रे, प्रधान आरक्षक अमित तिकी व स्टाफ मौजूद रहे ।