कुनकुनी के स्कूल मैदान में शिव महापुराण कथा 11 जनवरी 2024 से…
कुनकुनी के स्कूल मैदान में शिव महापुराण कथा महापुराण का आयोजन 11 जनवरी से 18 जनवरी 2024 तक आयोजित किया जाना सुनिश्चित किया गया है।
महाराष्ट्र अकोला के रहने वाले 10 वर्षीय अंतर्राष्ट्रीय भागवत भूषण बाल व्यास श्री कृष्ण जी दुबे के श्री मुख से कथा का रसास्वादन कराएंगे
https://youtu.be/Oln4H_5GL00?si=7pTd7QdsL8PYBZTQ
समय दोपहर 03:00 बजे से शाम 06:00 बजे अमृतमय कथा का रसास्वादन अवश्य लेने पहुंचने का आग्रह ग्रामवासी कुनकुनी,आयोजन समिति कुनकुनी द्वारा किया जा रहा है ।
समिति के पदाधिकारी ने बताया कि बाल व्यास महाराज जी 11 जनवरी को कुनकुनी आएंगे स्वागत अभिनंदन के साथ ही पांव पाखरा जाएगा फिर बाल ब्यास महाराज जी को कथा स्थल ले जाया जाएगा। 11 जनवरी 2024 को हजारों महिलाओं की टोली द्वारा सर पर कलश रखकर कलश जल यात्रा निकाली जाएगी यात्रा में भोलेनाथ शंकर मां पार्वती और हनुमान जी की झांकी पर होगी नंदी भी होगा और आगे आगे करमा नृत्य का विशाल समुह के मधुर संगीत मय वातावरण के साथ दोपहर 02:00 बजे शोभा यात्रा स्कूल मैदान से निकलकर गांव का भ्रमण करते हुए पवित्र जल भरकर कथा स्थल पहुंचेगा। ग्रामीणों में काफी उत्साहित है समिति के सदस्य घरों में जाकर पीला चावल से आमंत्रण दे रहे हैं ।
बताया गया है कि बाला कृष्ण ने नेपाल झारखंड और महाराष्ट्र में भी शिव कथा कहानी है नवापारा रायपुर के पश्चात कुनकुनी में कार्यक्रम आयोजित होगा आप सभी क्षेत्र के समस्त धर्म प्रेमी श्रद्धालु जन और शिव कथा श्रवण करने वाले से समिति के सदस्यों ने आग्रह किया कि शिव कथा महापुराण कथा मय अमृत का रसास्वादन करने हनुमान ,नंदी, गण, इष्ट मित्र जनों के साथ दोपहर 03:00 बजे से पहले कथा स्थल में अवश्य पहुंचे…