
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जांजगीर-चांपा जिले के सक्ति के हटरी चौक में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और लोकप्रिय जननेता स्वर्गीय बिसाहू दास महंत की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष धुप्पड़, विधायक रामकुमार यादव एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।




