प्रसार भारती ने 51 शैक्षिक चैनलों के लिए किया सहमतिपत्र पर किए हस्ताक्षर
प्रसार भारती ने 51 डीटीएच शिक्षण चैनल शुरू करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना एवं प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्रालय के साथ बुधवार को सहमतिपत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। प्रसार भारती और मंत्रालय के भास्कराचार्य नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्पेस एप्लिकेशन के बीच सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हुए हैं, जिसका लक्ष्य शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक घर तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्यक्रम पहुंचाना है।
सहमति पत्र के तहत 51 डीटीएच शिक्षण टीवी चैनलों में स्वयंप्रभा (22 चैनल), पहली से 12वीं तक के एनसीईआरटी छात्रों के लिए ई-विद्या (12 चैनल), वंदे गुजरात (गुजरात सरकार) (16 चैनल) और डिजीशाला (एक चैनल) डीडी फ्रीडिश के दर्शकों के लिए डीडी के ‘को-ब्रांडेड’ चैनलों के रूप में उपलब्ध होगा। इसका लक्ष्य शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक घर में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्यक्रम पहुंचाना है। यह सेवा 24 घंटे नि:शुल्क रहेगी।