देश में बीते दिन 78,524 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 68 लाख पार
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 78,524 नए मामले सामने आए और 971 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। देश में लगातार तीसरे दिन मरने वालों की संख्या 1,000 से कम रही है।
इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 68,35,655 हो गई है, वहीं 1,05,526 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या 9,02,425 हो गई है।
इस खबर में .
दुनियाभर में 3.60 करोड़ हुए संक्रमित .
वैश्विक स्थिति .
दुनियाभर में 3.60 करोड़ हुए संक्रमित .
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक लगभग 3.60 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 10.54 लाख लोगों की मौत हुई है। .
सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में 75.49 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और लगभग 2.12 लाख लोगों की मौत हुई है। अमेरिका एकमात्र ऐसा देश है जहां भारत से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं।
तीसरे नंबर पर काबिज ब्राजील में 50 लाख संक्रमितों में से लगभग 1.48 लाख मरीजों की मौत हुई है।