देश /विदेश

पूर्व बाहुबली सांसद और समाजवादी पार्टी के नेता रमाकांत यादव को जान का खतरा! गवर्नर से मांगी सुरक्षा

आजमगढ़: पूर्व बाहुबली सांसद और समाजवादी पार्टी के नेता रमाकांत यादव को खुद की मर्डर का डर सताने लगा है। शायद यही कारण है कि बाहुबली रमाकांत यादव ने गवर्नर को लेटर लिखकर खुद की सुरक्षा की मांग की है। गवर्नर को लिखे लेटर के मुताबिक यह खतरा किसी व से नहीं बल्कि पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी  के गुर्गों से बताया गया है। वैसे मुख्तार के गुर्गे पूर्व सांसद की मर्डर क्यों करना चाह रहे यह तो जाँच का विषय है, लेकिन पूर्व सांसद द्वारा गवर्नर को लिखे इस लेटर के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है।

बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व सांसद रमाकांत यादव बीजेपी में थे। साल 2019 में पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो वे कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए व भदोही से लोकसभा चुनाव लड़े। बीजेपी छोड़ने के बाद रमाकांत को मिली वाई (Y) श्रेणी सुरक्षा वापस ले ली गयी थी। पाला बदलने में माहिर रमांकात यादव 6 अक्टूबर 2019 को कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़कर फिर से समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। वाई श्रेणी की सुरक्षा जाने के बाद से रमाकांत यादव सुरक्षा वापस पाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे थे।

राज्यपाल को लिखा खत इसी बीच बाहुबाली रमाकांत ने एक नया हथकंडा अपनाया व 17 सितम्बर को प्रदेश की गवर्नर आनंदी बेन पटेल को लेटर लिखकर खुद के मर्डर की संभावना जताई है। हैरत करने वाली बात यह है कि पूर्व सांसद ने जिन लोगों से अपनी जान को खतरा बताया है वह पूर्वाचल के माफिया विधायक मुख्तार अंसारी रैकेट से ताल्लुक रखते है। आजमगढ़ के तरवां थाना क्षेत्र के महुआरी गांव में बीते 4 सितम्बर को पुलिस ने मुख्तार के चार गुर्गों को एके-47 के कारतूस और असलह के साथ मुठभेड़ में हिरासत में लिया था। पूर्व सांसद ने इन्हीं गुर्गों से अपनी जान को खतरा बताया है।

इतना ही नहीं रमाकांत यादव ने गवर्नर को लेटर लिखकर बोला है कि वे आजमगढ़ से चार बार सांसद व फूलपुर से चार बार विधायक रहे हैं। वर्तमान में उन्हें कोई सरकारी सुरक्षा नहीं दी गई है। इसके कारण क्रिमिनल प्रवृत्ति के लोग बराबर उनकी मर्डर करने की प्रयास करते हैं जिनके नाम का उल्लेख करना उचित नहीं है। जिले के ऐसे सियासी लोग जो अपराधियों को संरक्षण देते हैं उनकी वजह से भी खतरा बना रहता है। पूर्व सांसद ने गवर्नर से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!