खरसियाछत्तीसगढ़

खरसिया: जैमुरा धान खरीदी केंद्र में भाजपा के दबंग नेता की सह पर करोड़ों के गबन पर FIR

01,29,89,156.00₹का धान एवं बारदाना की कमी तथा प्रसांगिक एवं प्रशासनिक व्यय की गई दुरुपयोग…

विश्वास का आपराधिक हनन…

फाईल फोटो

आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित जैमुरा संचालक मण्डल,प्रबंधक,कर्मचारीयों के नाम पर अपराध दर्ज …

रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम जैमुरा धान खरीदी केंद्र एवं उप मंडी बसनाझर में 1 करोड़ 29 लाख , 89 हजार , 156.00 ₹ रूपये की झोल-झाल किये जाने की संयुक्त टीम के जाँच में पाया …

खरसिया थाने में सोसाईटी के अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष सहित 16 से संचालक मण्डल कर्मचारीयो के खिलाफ खाद्य निरीक्षक शैलेन्द्र एक्का ने पुलिसिया कार्यवाही किए जाने दिए लिखित शिकायत…

सुमत राम साहु थाना प्रभारी खरसिया

बताया जा रहा है कि खरसिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत जैमुरा, बसनाझर के 16 कर्मचारी, संचालक मण्डल के खिलाफ नामजद एफ आई आर दर्ज किए जाने की लिखित सूचना उपरांत जोड़-तोड़ की जुगाड़ किए जाने की कोशिश: चलता रहा इसी बीच अपराध दर्ज ...

भाजपा के दबंग नेता के सह पर झोल-झाल ने संचालक मण्डल,कर्मचारी को ले डुबा लोगों में हो रहा है कानाफूसी …कौन है दबंग नेता ?????

वहीं यह भी चर्चा का बाजार गर्म है कि संचालक मण्डल और प्रबंधक चयन में अपनी लोहा मनवा चुके है क्षेत्र में काफी तेज और चालाक

विभाग ने लगया हैं आरोप गबन का…

प्रमोद कुमार राठौर प्रबंधक भानु प्रताप डनसेना लिपिक एवं प्रभारी बरदाना सुपरवाइजर उपार्जन केंद्र जैमुरा खगपति पटेल कंप्यूटर ऑपरेटर उपार्जन केंद्र जैमुरा लाल कुमार नागवंशी लेखापाल एवं प्रभारी बरदाना सुपरवाइजर उपार्जन केंद्र बसनाझार डोल नारायण पटेल कंप्यूटर ऑपरेटर उपार्जन केंद्र बसनाझार श्रीमती सुमति बाई सिदार अध्यक्ष तेजराम पटेल उपाध्यक्ष श्रीमती मथुरा बाई सिदार उपाध्यक्ष हरि नंदन डनसेना संचालक सदस्य गंगे राम साहू संचालक सदस्य बंधु राम पटेल संचालक सदस्य रामाधार बंजारे संचालक सदस्य बुद्धेश्वर डनसेना संचालक सदस्य बलभद्र सिंह राठिया संचालक सदस्य रामप्रसाद सिदार हलधर डनसेना, संचालक सदस्यसंयुक्त रूप से जिम्मेदार हैं

अ जा सेवा सहकारी समिति जैमुरा विकासखंड खरसिया का जांच एवं भौतिक सत्यापन शैलेंद्र कुमार एक्का खाद्य निरीक्षक खरसिया एम एल अनंत सहकारिता विस्तार अधिकारी खरसिया विजय कुमार मेहरा पर्यवेक्षक अपेक्स बैंक शाखा खरसिया द्वारा संयुक्त रूप से किया गया निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन के दौरान संस्था के कर्मचारियों पदाधिकारी के द्वारा भारी अनियमितता एवं घोर लापरवाही कार्य कर संस्था को क्षति पहुंचाना पाया है ।धान एवं बारदाना कमी तथा प्रासंगिक एवं प्रशासनिक व्यय में की गई दुरुपयोगप्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम जैमुरा धान खरीदी केंद्र एवं उप धान खरीदी केंद्र बसनाझर में हजारों क्विंटल धान एवं हजारो बारदाना खरदी में घोटाला किया गया है. इसकी जानकारी शासन के नुमाइंदो को लगने पर मामले में पुलिसिया कार्यवाही किया गया है.

विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार जैमुरा धान खरीदी केंद्र एवं बसनाझार आरोपियों के कृत्य से धान सुरक्षा व्यय राशि 138776/रू., प्रासगिक व्यय राशि 668795.60/ रू., कमीशन की राशि 1032330 / रू., हिस्सा एवं वसुली राशि 261598/ रू. कुल 12989156 रूपये की शासन को आर्थिक क्षति पहुँचाई गई है । आरोपियों पर थाना खरसिया में अप.क्र. 386/2020 धारा 409, 34 IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया…

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!