छत्तीसगढ़
बाढ़ से नुकसान हुई फसलो का मुआवजा जल्दी देने की मांग – ओपी चौधरी

https://fb.watch/f0WDlY47Ws/
बाढ़ की विभीषिका से तबाही का मंजर देखने ओपी चौधरी क्षेत्र में दौरे में है । जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल के साथ भाजपा नेता ओपी चौधरी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे में है।इस दौरान बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। बाढ़ से फसलों के नुकसान पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि खेती किसानी किसान बंधुओ के आय का प्रमुख साधन है।
फ़सल चौपट होने से जीवन यापन की समस्या से जूझना पड़ेगा । नुकसान का आकलन कर मुआवजा देने में सरकार को विलंब नही करना चाहिए। बाढ़ से खराब फसलों का शत प्रतिशत मुआवजा जल्द से जल्द दिए जाने की मांग भी की है ।
दौरे के दौरान ओपी ने किसानों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि विपत्ति की घड़ी में वे किसान बंधुओ के साथ खड़े है उनकी मांग सरकार तक दमदारी से पहुंचाई जाएगी।




