छत्तीसगढ़रायगढ़

बाढ़ राहत से बचाव एवं शिविरों में भोजन व्यवस्था के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों की लगी ड्यूटी…

रायगढ़। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने जिले में विगत दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति निर्मित होने से राहत एवं बचाव कार्य संपादित किये जाने तथा प्रभावित व्यक्तियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने तथा राहत शिविरों में भोजन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु बाढ़ प्रभावित ग्रामों में अधिकारियों की ड्यूटी लगायी है।

तहसील सरिया अंतर्गत प्रभावित ग्राम पंचायत मानिकपुर एवं विश्वासपुर में प्र.अ.वि.अ.ग्रा.यां.सेवा उप संभाग बरमकेला श्री एस.के.साहू मोबा.नं.88398-53490, बरगांव में सहायक अभियंता लो.स्वा.यां.रायगढ़ जगदीश प्रसाद गोंड़ मोबा.नं.94061-67886, बिलाईगढ़-अ में अनु.वि.अ.वि/यां.लो.नि.वि.मुकेश कुमार शर्मा मोबा.नं.81788-92459, नौघटा एवं छैलफोरा में मुख्य नगर पालिका अधिकारी बरमकेला जीवन यादव मोबा.नं. 90982-98356 व 9399558364, पिहरा व विजयपुर छोटे में प्र.अनु.वि.अ.ग्रा.यां.से.उपसभांग बरमकेला एस.के.साहू मोबा.नं.88398-53490, बुदबुदा व नवापारा छोटे में जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम सी.आदिनारायण मोबा.नं.6944742408, लिप्ति, चांदागण विरान व विजयपुर लिप्ति में मुख्य नगर पालिका अधिकारी सरिया मजीद खान मोबा.नं.88397-98311, नदीगांव व परसरामपुर में प्र.उप.पंजीयक सहकारी संस्थाएं सुरेन्द्र कुमार गोंड़ मोबा.नं.93292-57557 तथा रानीडीह व कोर्रा में सहायक अभियंता क्षेत्रीय पर्यावरण संरक्षण विभाग श्री पिस्दा मोबा.नं.94255-07214 व 96692-56987, सुरसी व सूरजगढ़ में उप संचालक खनिज भूपेश चंद्राकर मोबा.नं.99938-59334, लुकापारा में सहायक संचालक, जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी एस.कुजूर मोबा.नं.94062-65997, बोरिदा व ठेगागुड़ी में मुख्य महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री शिव कुमार राठौर मोबा.नं.94242-51616 व 83197-91501, पोरथ में प्र.मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंत्यावसायी श्री मनोज कुमार भगत मोबा.नं.94241-84313, तोरा व जयपुर में प्र.उप संचालक कृषि श्री हरीश कुमार राठौर मोबा.नं.99934-03704 तथा ग्राम सांकरा के मोहदी व रैबो में सहायक श्रमायुक्त श्री विकास सरोदे मोबा.नं.98261-79404 व 7000670921 की ड्यूटी लगायी गई है।

तहसील पुसौर अंतर्गत प्रभावित ग्राम पंचायत परसापाली व चंघोरी में अनु.वि.अ.लो.नि.वि रायगढ़ के.पी.राठौर मोबा.नं.70003-62552 व 98271-84404, ग्राम बांदा के जिलाड़ी व सिलाड़ी में अनु.वि.अ.लोनिवि खरसिया पी.के.साहू मोबा.नं.93295-20226, नवापारा-ब, खपरापाली व रायपाली में सहायक अभियंता, ग्रा.यां.सेवा पुसौर बी.एल.कोलाम मोबा.नं.95896-94744, बाराडोली व सिंगपुरी में अनु.वि.अ.नेशनल हाईवे बी.एस.भदौरिया मोबा.नं.94255-73435 व 77710-63855, ग्राम-गौतमा के केसरपाली व ठाकुरपाली में सब इंजीनियर लोनिवि/यां रायगढ़ चंद्रिका पटेल मोबा.नं.99818-49670, टिनमिनी में अनु.वि.अ.वि/यां.लो.स्वा.यां.रायगढ़ व्ही.एन.धीरही मोबा.नं.99260-51149, मचिदा के कलमी में सहायक अभियंता लो.नि.वि.सेतू उप संभाग रायगढ़ आर.एल.सारथी मोबा.नं.79997-66627, ग्राम-नवापाली, सुटुपाली व सूरजगढ़ में मुख्य नगर पालिक अधिकारी पुसौर सुश्री नीतू अग्रवाल मोबा.नं. 99771-07570, पडिग़ांव में प्रभारी उप संचालक समाज कल्याण जगजीवन राम जांगड़े मोबा.नं.94241-90082 व 93400-50338, त्रिभौना में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास रायगढ़ टी.के.जाटवर मोबा.नं.94252-62447 व 76972-78520, ककईमुहान एवं छोटे हरदी में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास अविनाश श्रीवास मोबा.नं.94241-73972, कोड़पाली में क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी शीतेष कुमार वर्मा मोबा.नं.94255-07214 व 96692-56987 की ड्यूटी लगायी गई है।

तहसील सारंगढ़ अंतर्गत प्रभावित ग्राम पंचायत टिमरलगा में प्र.अनु.वि.ग्रा.यां.सेवा सारंगढ़ सुश्री भोज कुमारी खाण्डेकर मोबा.नं.98271-09475 व 88396-00338, हिच्छा में उप संचालक रेशम एस.एस.कंवर मोबा.नं.94252-52935, घोठला छोटे व छतौना में अनु.वि.अ.लोनिवि सारंगढ़ आदित्य ग्रोवर मोबा.नं.96914-31999, जसरा व धूता में प्र.सहा.अभियंता, लो.स्वा.यां.सारंगढ़ भीमलाल खरे मोबा.नं.79995-34608, भदरा में जिला विपणन अधिकारी शंभु गुप्ता मोबा.नं.9300621181 व 7000827582, मल्दा-अ में जिला रोजगार अधिकारी रामजीत राम मोबा.नं.89598-21296 व 94241-84279, बरभांठा में सहायक संचालक उद्यान कमलेश दीवान मोबा.नं.82360-45057, छर्रा में सहा.अभियंता क्रेडा रंजित यादव मोबा.नं.99770-17491, भेड़वन व तिलाईमुड़ा में मुख्य नगर पालिका अधिकारी सारंगढ़ मोबा.नं.90982-93356 एवं गंतुली बड़े संजय पॉल सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण मोबा.नं.89591-50000, भीखमपुरा के खैराबड़े एवं दहिदा व नवापारा में सहायक संचालक मत्स्य विभाग एम.के.पाटले मोबा.नं.79996-32844, जशपुर में कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री सड़क योजना विनोद कुमार मिंज मोबा.नं.9300302187 व 7987208330 तथा ग्राम पासीद में छ.ग.गृह निर्माण मंडल रायगढ़ एस.के.शर्मा मोबा.नं.94242-09023 व 78697-84920 की ड्यूटी लगायी गई है।

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!