पत्रकार तारेन्द्र डनसेना के साथ मारपीट,जान से मारने की धमकी…


सड़क पर वाहन खड़े करने की बात पर राबर्टसन रेल्वे साइडिंग का इंचार्ज सुजीत अपने 04 -05 साथियों के साथ आया और माँ – बहन की गंदी – गंदी गाली गलौज करते हुए,मारपीट करने लगा तथा जान से मारने की धमकी दिया गया ।
उक्त मारपीट के वजह से तारेन्द्र डनसेना अपने दोनों कान में दर्द होना की बाते बताया जा रहा है।

रेल्वे साइडिंग का इंचार्ज सुजीत के द्वारा यह भी धमकी दिया गया कि

हमारी सरकारी गाड़ी चलती है जिसमें दबाकर मार देंगे ,तुम लोग हमारा कुछ भी नहीं बिगाड़ सकते क्योंकि हम बड़े उद्योग घराने आडानी कम्पनी के हैं । क्षेत्र के लोगों में उपरोक्त घटनाक्रम को लेकर उद्योग घराने के प्रति आक्रोश स्पष्ट तौर पर दिख रहा है ।

बहरहाल मामले की गम्भीरता को देखते हुए तारेन्द्र डनसेना के आवेदन पर खरसिया थाना प्रभारी ने अपराध दर्ज कर आरोपित की पता तलाश किये जाने की बातें कहाँ जा रहा है…
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यह आलेख में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए THE DEHATI.COM उत्तरदायी नहीं है। FIRST INFORMATION REPORT 33340025200343 …. हमेंnaikg3787@gmail.com पर भेज सकते हैं। लेख के साथ संक्षिप्त परिचय और फोटो भी संलग्न करें।




