कार्यवाही पर जोड़े… तस्वीर में केवल युवक…युवतियां 9-2-11
लाज में प्रेमी जोड़ों ने गुटर गू… 02 लाज मालिक गिरफ्तार
कार्यवाही पर जोड़े और तस्वीर में केवल युवक…युवतियां 9-2-11
खरसिया धर्म नगरी के नाम से जाना और पहचाना जाता था विगत कुछ वर्षों से असामाजिक तत्वों के गतिविधियों से नगर के नाम को धूमिल करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहें, लोंग पान गुम्टियो, चाय के ठेलो में ज़माने का चर्चित फिल्म… का एक महत्वपूर्ण पात्र के नाम का व्यक्ति … नगर के अवैध कारोबारी घटनाक्रम क़ानूनी दाव पेंच को ऊपर निचे करने के भूमिका भी कुछ कम नहीं हैं… अवैध कारोबारीयों/घटनाक्रम करनें वालों का सुरक्षित पनहगार होते चला जा रहा सत्ता पक्ष का हो या विपक्ष का उससे कोई फर्क नही पड़ता।
कार्यवाही के पूर्व कार्यवाही की हो जाता हैं सूचना…
जिम्मेदारों के जिम्मेदारी में झोल-झाल इन्हीं के जिम्मे जो हैं ऐसा लोंग कहतें हैं । जिसकी चर्चा छोटे-बड़े मामलें होते जनमानस में शुरु हो जाता हैं।
ऐसा हीं कुछ शनिवार 05 अक्टूबर को पुलिस द्वारा लाज चेकिंग दौरान अनमोल लाज हमाल पारा में एक जोड़ा कपल्स तथा आशीष लाज हमाल पारा
में दो जोड़ा कपल्स पाए गए तीन लड़को एवं लाज मालिक पुरषोत्तम अग्रवाल , तनिश अग्रवाल के विरुद्ध धारा 151/ 107,116 (3) के तहत कार्यवाही कर कार्यपालिक दण्डाधिकारी के समक्ष पेश किया गया। कानूनी कार्यवाही के अनुसार उन्हें जमानत पर जमानत/मुचलका में छोड़ दिया गया…. पकड़े गए लड़को में मनोज 24 वर्ष मालखरौदा, सन्तोष चन्द्रा 23 वर्ष डभरा, राधेश्याम 32 वर्ष मालखरौदा सहित अनमोल लाज के मालिक पुरषोत्तम अग्रवाल पिता प्रेमचन्द 50 वर्ष हमाल पारा व आशीष लाज के तनिस अग्रवाल पिता सुभाष 21 वर्ष हमाल पारा बताया जा रहा है।
लाज में प्रेमी जोड़े थे तों तस्वीर से कैसे ग़ायब हो गए । जिनका पता व अन्य रिकार्ड लाॅज में प्रॉपर दर्ज नहीं होने के कारण लाज मालिको पर भी कार्यवाही की गई है।
(तस्वीर जिम्मेदार अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराते ही अपडेट किया जावेगा)
अखबारों में ….