खरसियाछत्तीसगढ़रायगढ़

स्काई एलाईज पॉवर प्लांट के खिलाफ विरोध कि रस्म अदायगी किए प्रदेश मंत्री ओपी चौधरी

कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने प्लांट के सामने किया धरना प्रदर्शन…

खरसिया। आज स्काई एलाईज पॉवर प्लांट टेमटेमा में जिले के भाजपा, प्रदेश मंत्री ओपी चौधरी के नेतृत्व में कहने को हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया रस्म अदायगी किए।जहां प्रदेश मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि स्काई एलाईज पॉवर प्लांट टेमटेमा में बढ़ते प्रदूषण एवं क्षेत्रीय बेरोजगारी की अपेक्षा किया जा रहा है,कंपनी से निकलने वाले धुएँ से क्षेत्र के किसानों के फसल एवं जनजीवन प्रभावित है। जिसके संबंध में कई बार शिकायत किया जा चुका है परन्तु कोई सुधार नही किया गया। जिसके विरोध में आज शांतिपूर्ण एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कि रस्म अदायगी किया गया।सोनू अग्रवाल के द्वारा जोर शोर कार्यक्रम को सफलता दिलाने के लिए और जिम्मेदार आए और दस से बारह मिनट आग्रह भरे शब्द छोड़ कर चलते बने…

वायरल हुआ पत्र का सही होने कि प्रमाणित हमारी टीम नही करता …

पूर्व मंत्री का जिले मे प्रेस कॉन्फ्रेंस मे धाकड़ नेता कि दूरी…?

उक्त धरना प्रदर्शन में भाजपा प्रदेश मंत्री ओपी चौधरी को तेज तर्रार धारदार बोली के लिए जाने और उनके युवा शासन ने नियमो का अनदेखा करते हुए ऐ बात धाकड़ भाजपा नेता अपने सम्बोधन के दौरा सुबह रात जगह जगह जन्मदिन मनाने के बात बताने का प्रयास करते नजर आए कि उनके सामने शासन प्रशासन कितना बौना है।

खैर सुबह 10बजे से 05बजे तक चले वाली धरना प्रदर्शन कुछ घंटो मे चिलचिलाती धूप मे सिमटकर रह गया।

लोगो के मध्य हो रहा चर्चा...

शासन प्रशासन के द्वारा धरना प्रदर्शन जुलूस में पाबंदी के पश्चात भी खाखी के मौजूदगी में उद्योग घराने के सामने दिखावे ही सही भीषण गरमी के बावजूद भाजपाई विरोध दर्ज किए,

वही दूसरी ओर सोशल मीडिया मे वायरल हो रहा

रायगढ़ मे पूर्व मंत्री द्वारा लिए जाने वाले प्रेस कॉन्फ्रेंस का जिले के पत्रकार बहिष्कार के चर्चा कारण नही…

खैर चर्चा का क्या है जनाब लोगों मे होते रहता है चर्चा का यकीन करने न करने को लोगों पर ही छोड़ देते है…

नोटिस करने वाली बात तो पूर्व कलेक्टर के सामने नियमों का उल्लंघन के पश्चात शासन प्रशासन मुक दर्शक बना रहा…

कार्यक्रम के पश्चात महेश साहु आखिर क्यो हो गए थे नाराज…?

रहे उपस्थिति युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विनायक पठनायक,जिला मंत्री महेश साहू,जिला कार्यसमिति सदस्य दयाशंकर दर्शन,मनोज राठौर,जगन्नाथ प्रधान,जयप्रकाश डनसेना,टिकेश डनसेना,दिनेश पटेल,मंडल अध्यक्ष राजेंद्र राठौर, पुरूषोत्तम पटेल, लोचन पटेल, कन्हैया राठिया, विरेन्द्र पटेल, मोहन केवट, नूतन पटेल, भूपेन्द्र वर्मा, परखीत डनसेना, रमेश राठौर, हरिनारायण पटेल, किशन डनसेना, पवन पटेल, डां.हितेश गबेल,लाभो साहू, मनोज पटेल,एवं भाजपा कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!