
मनीष पटेल बने नौसेना अधिकारी…
भारतीय नौ सेना एकेडमी (आईएनए ) केरल में 28 मई को सम्पन्न पासिंग आउट परेड के बाद माता -पिता द्वारा बैज लगाकर तीन सौ से अधिक प्रशिक्षु युवा अधिकारियों को सैन्य अधिकारी के रूप में देश की सेवा के लिए समर्पित किया गया ।

इस अवसर पर भारतीय नौसेना के अध्यक्ष एडमिरल आर. हरि कुमार के अतिरिक्त दक्षिण नौसेना के कमांड अधिकारी वाईस एडमिरल एम.ए. हम्पीहोली एवं आईएनए के उच्चाधिकारी तथा देशभर के अलग अलग स्थानों से आए केडेट्स के माता पिता व परिजन भारी संख्या में उपस्थित थे ।

गर्व की बात है कि उक्त पासिंग आउट परेड में छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला से बरमकेला विकासखंड के ग्राम खिचरी निवासी वर्तमान में हायर सेकेंडरी स्कूल तारापुर में पदस्थ व्याख्याता तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक भोजराम पटेल एवं श्रीमती धनमती पटेल के द्वितीय पुत्र मनीष पटेल भी सब लेफ्टीनेंट के रूप में पदस्थापना प्राप्त किए । विदित हो कि वर्ष 2019 में मनीष के बड़े भाई कृपासिंधु पटेल भी पासिंग आउट परेड में शामिल होकर नौसेना अधिकारी बन चुके हैं जो वर्तमान में दक्षिणी नौसेना कमांड कोची में पदस्थ है। मनीष पटेल की इस गौरवशाली उपलब्धि पर परिवार जनों परिजनों प्रियजनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है ।

∆ मनीष सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में रहा बेस्ट कैडेट …
रायगढ़ राजीव नगर सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा पांचवी तक पढ़ाई करने के बाद सैनिक स्कूल भर्ती परीक्षा में मनीष पटेल का चयन अंबिकापुर सैनिक स्कूल के लिए हुआ जहां छठवीं से 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की एवं वर्ष 2017-18 में स्कूल केप्टन बना तथा बेस्ट कैडेट के रूप में भी वह सम्मानित हो चुका है। युपीएससी परीक्षा में एनडीए के माध्यम से इंडियन नेवल एकेडमी में मनीष पटेल का चयन 2018 मे हुआ जहाँ से 102 पासिंग आउट परेड में शामिल होकर सब लेफ्टीनेंट बना । पढ़ाई के साथ साथ नौका घुड़सवारी, संगीत, भाषण व रचनात्मक लेखन मे विशेष अभिरुचि रखने वाले मनीष में देश सेवा की जज्बा बचपन से ही रहा ।
∆ पासिंग आउट परेड के दौरान हुए विविध कार्यक्रम …

इंडियन नेवल अकैडमी एजिमला केरल में दिनांक 26 मई से 28 मई 2022 तक पासिंग आउट परेड के दौरान केडेट्स के विभिन्न पीटी मार्शल आर्ट का रोमांचक प्रदर्शन, जेएनयु नई दिल्ली के वाईस चांसलर के मुख्य आतिथ्य में दीक्षांत समारोह के माध्यम से बी.टेक. की उपाधि प्रमाण पत्र वितरण, नौसेनाध्यक्ष के साथ पेरेंटस की डीनर एवं नौसेना ऐकेडमी के विशाल प्रांगण में रोमांचकारी परेड व मेडल वितरण सम्मान समारोह का कार्यक्रम एक अद्भुत एवं अकल्पनीय अनुभव देने वाला रहा । नौसेनाध्यक्ष एडमिरल आर. हरि कुमार के साथ उच्च सैन्य अधिकारियों द्वारा विविध प्रदर्शनों के टॉपर एवं शीर्ष केडेट्स को सम्मानित करने के के साथ ही माता-पिता द्वारा अपने बेटों के कंधे पर बैज लगाकर उन्हे देश के लिए सर्मपित करना प्रत्येक माँ बाप को गौरवान्वित करने वाला रहा ।
मनीष पटेल को अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय अध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल, सोशल मीडिया सचिव विजय पटेल के साथ ही साथ समस्त पदाधिकारियों और सामाजिक जनों की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं