रायगढ़ । रायगढ़ जिले के दो दिवसीय दौरे पर आए स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव के दूसरे दिन की शुरुआत में स्टेशन चौक स्थित नटवर स्कूल प्रांगण में आयोजित पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्व महाशांति यज्ञ में पहुंचे। जहां उन्होंने जैन समाज के मुनि श्री 108 सुयश सागर जी महाराज और मुनि श्री 108 सद्भाव सागर जी महाराज का आशीष प्राप्त कर उन्होंने मुनि श्री की प्रतिमा का अनावरण करते हुए दीप प्रज्वलित किया और जैन समाज के साथियों के साथ विश्व शांति की कामना की।
इसके बाद सिंहदेव चक्रधर नगर स्थित अंबेडकर चौक पहुंचे। सतनामी समाज के युवा साथियों ने स्व. लखीराम अग्रवाल स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय रायगढ़ के प्रांगण में नवनिर्मित अस्पताल का नाम बाबा गुरु घासीदास के नाम पर समर्पित करने के लिए आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर श्री सिंहदेव ने सतनामी समाज के युवा साथियों के साथ पुष्पहार अर्पित कर उन्हें सादर नमन किया।