करोड़ों की सौगात एम जी कालेज को-उमेश पटेल
एम जी कॉलेज खरसिया के अतिरिक्त कमरा का किया भूमिपूजन मंत्री उमेश पटेल ने
महात्मा गांधी शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय खरसिया में आज मंत्री उमेश पटेल ने करोड़ों की लागत से अतिरिक्त क्लास रूम का भूमि पूजन रिमझिम फूहारो के बीच में किए।
छात्र छात्राओं ने मंत्री उमेश पटेल से पिछले वर्ष कॉलेज के वार्षिक उत्सव के दौरान मांग किया था, जिसका बजट 105.32 लाख रुपये स्वीकृति होने के पश्चात आज मंत्री उमेश पटेल क्षेत्र के गणमान्य लोगों की उपस्थिति…
कहते हैं ना कि “कर्म वीरों के सामने मुसीबतें भी घुटना टेक दिया करती है।” ठीक उसी प्रकार मनोज गबेल के नेतृत्व में सोशल डिस्टेस का पालन करते हुए रिमझिम फुहार के मध्य हुआ संपन्न।
“अपमान करना किसी के स्वभाव में हो सकता है लेकिन सम्मान करना हमारे संस्कार में होना चाहिए“
ऐ विकास के दौर का तस्वीर …आज विपक्ष के जिम्मेदार के सोशल मीडिया पेज में वायरल हो रहा … शासन सत्ता और पुलिस के कार्यप्रणाली पर नुक्ताचीनी कर रहे है… वही खरसिया विधायक, प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने रायगढ़ जिले के किरोड़ीमलनगर में घटित लूट हत्या कांड के आरोपी को,जिले के जाबांज पुलिस कर्मियों ने महज 10 घण्टे में ही पकड़कर सफलता हासिल की। जिस पर मंत्री पटेल ने जाबांज पुलिस विभाग के कर्म वीरों को बधाई दी और कहें ऐसे नापाक इरादे रखने वालों से आम लोगों महफ़ूज रखने की ओर विभाग महत्वपूर्ण कदम उठाएं आमजनों में खुशनुमा माहौल हो….