छत्तीसगढ़रायगढ़लैलूंगा

मवेशी व्यापारियों से लूटपाट करने वाले आरोपी से नकदी रकम और स्कार्पियों वाहन जप्त…

रायगढ़ ।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
थाना लैलूंगा क्षेत्र अन्तर्गत दिनांक 10.04.2022 को चिल्कागुडा जंगल के रास्ते मवेशी लेकर जा रहे मवेशी व्यापारियों के साथ झगरपुर, लैलूंगा का रहने वाला सलीम खान और उसका साथी तिलकराम 16,900 रूपये लूटकर भाग गये थे । थाना लैलूंगा में आरोपियों पर लूट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था । फरार आरोपी सलीम खान को टीआई लैलूंगा प्रवीण ‍मिंज द्वारा बरपाली कोरबा से हिरासत में लेकर लैलूंगा लाया गया जिससे नकदी रकम 3000 रूपये और स्कार्पियो वाहन की जप्ती की गई है ।

घटना के संबंध में ग्राम हाथीबेड, तुमला जशपुर के रहने वाले सुद्रो यादव पिता परमानंद यादव (23 साल) दिनांक 11.04.2022 को थाना लैलूंगा में लूट की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था । रिपोर्टकर्ता बताया कि दिनांक 10/04/2022 को अपने साथी संतु यादव पिता लेखन यादव निवासी ग्राम हाथीबेड और एवज साय पिता पुरन साय साकिन सिंगीबहार के साथ मवेशी बाजार आमापाली से 26 नग मवेशी लेकर जशपुर आ रहे थे, शाम करीब 04/00 बजे ग्राम चिल्कागुडा के जंगल के पास झगरपुर लैलूंगा का सलीम खान अपने स्कार्पियो वाहन में तिलकराम के साथ आया और गाली गुप्तार कर सुद्रो यादव से 9,400 रूपये, संतु यादव से 3,100 रूपये और एवज साय से 4,400 रूपये कुल रकम 16,900 रूपये को लूटकर ले गए और इनके मवेशी को जंगल में भगा दिए । रिपोर्ट पर लैलूंगा पुलिस आरोपियों के विरूद्ध धारा 394, 34 IPC का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । पीड़ित सुद्रो यादव बताया कि सलीम खान भी मवेशी व्यापारी है, पुराना झगड़ा विवाद को लेकर झगड़ा मारपीट कर लूटपाट किया और मवेशियों को जंगल में भगा दिया था । फरार आरोपी सलीम खान के बरपाली, कोरबा में देखे जाने की सूचना पर थाना प्रभारी लैलूंगा टीआई प्रवीण मिंज हमराह स्टाफ एसआई बी.एस. पैंकरा एवं हमराह स्टाफ के साथ बरपाली कोरबा से आरोपी सलीम खान पिता हलीम खान उम्र 37 साल निवासी झगरपुर को थाना लैलूंगा लाया गया । आरोपी द्वारा अपना जुर्म कबूल किया गया है जिसके मेमोरेंडम पर 3000 रूपये नकद एवं घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन CG 13 AJ 9015 को जप्त कर आज दिनांक 21.04.2022 को न्‍यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
एक अन्य फरार आरोपी तिलकराम के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है शीघ्र आरोपी को गिरफ्तार किया जावेगा ।

Advertisement
Advertisement
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!