“होली गाला” की बाजारों में भारी मांग, इस होली केमिकल फ्री गुलाल से हों सराबोर…
रायपुर । होली का त्यौहार जैसे ही नजदीक आया, बाजारों में रंगों की रौनक बढ़ गई। रंगों के माहौल में कई तरह की रंग लोगों के मन को लुभा रही है, लेकिन पूरे बाजार में रंगों की गुणवत्ता को लेकर “होली गाला” का अलग ही वर्चस्व है। बाजार में “होली गाला” केमिकल फ्री और हर्बल होने के कारण प्रसिद्द है। “होली गाला” ने कम उम्र के बच्चों के लिए शैम्पू मिक्स कलर निकाला गया है, जो होली खेलते ही चंद मिनटों में आपकी त्वचा से साफ हो जाएगा।
“होली गाला” इस बार 5 अलग-अलग रंगों के हर्बल युक्त गुलाल और कलर बाजारों में लेकर आया है, जिससे होली खेलने वालों की त्वचा हानिकारक केमिकल से बचे रहने वाली है। “होली गाला” के प्रोडक्ट्स की बाजारों में भारी डिमांड देखने को मिल रही है। शहर के बाजारों लोग हर्बल कलर्स को हाथों-हाथ अपना रहे हैं। बाजारों में सबसे कम मूल्य में किफायती प्रोडक्ट्स होली गाला कंपनी ग्राहकों को दे रही है।
होली गाला कंपनी अपने ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन तरीके की थ्री इन वन पैटर्न की कलर गन भी लेकर आया है, जिससे न सिर्फ पानी डालकर, बल्कि सूखे गुलाल भी उस गन से उड़ाया जा सकता है। “होली गाला” कंपनी के इस गन में सूखे गुलाल डालकर भी उड़ाया जा सकता है। साथ ही जरूरत पढ़ने पर गन को बड़ा भी किया जा सकता है। ग्राहकों के बीच गन की बड़ी डिमांड देखी जा रही है।
होली गाला कंपनी के सेल्स हेड प्रियंका गोयल ने बताया कि 3 नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए गए हैं, जिसमें हर्बल गुलाल, कम उम्र के बच्चों के लिए बेबी कलर और थ्री इन पैटर्न की कलर गन निकाली गई है। ग्राहकों में प्रोडक्ट्स की अच्छी डिमांड भी देखने को मिली है। हर्बल कलर के उपयोगों से त्वचा कैमिकल से बची रहेगी. साथ ही स्किन की कई गंभीर बिमारियों से बचा जा सकता है।