Uncategorised
दोपहर को लिया यूनिफ़ॉर्म की बाध्यता समाप्त करने का फैसला, रात में बदला…

रायपुर । छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन ने 15 फरवरी को ड्रेस कोड को लेकर फैसला लिया कि छत्तीसगढ़ के सभी प्राइवेट स्कूलों में यूनिफ़ॉर्म की बाध्यता को समाप्त कर दिया है। लेकिन देर रात एसोसिएशन ने अपना फैसला वापस ले लिया है।
एसोसिएशन ने बताया कि 2 महीने के लिए यूनिफार्म बाध्यता को समाप्त कर दिया गया था, लेकिन इस मामले में भ्रम आशंका के कारण इस फैसले को वापस लिया जा रहा है। एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता और सचिव मोती जैन ने इस आदेश को वापस लेते हुए पत्र जारी कर दिया है।