निर्माणाधीन दो मंजिला इमारत भरभरा कर गिरा, मकान मालिक की दबने से मौत,एक अन्य घायल

रायगढ़। रायगढ़ जिले के तमनार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम नागरामुड़ा में शनिवार की देर शाम एक निर्माणाधीन दो मंजिला भवन एकाएक भरभरा कर गिर गया। इस घटना में कथा वाचक मकान मालिक समेत दो अन्य लोग घायल हो गए थे। जिसमें बाद में मकान मालिक की मौत हो गई है और एक अभी भी गंभीर बताया जा रहा है वहीं एक अन्य मजदूर को सकुशल निकाल लिया गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तमनार थाना क्षेत्र के ग्राम कसडोल निवासी योगेश महराज 30 वर्ष जिंदल कोल माइंस से लगे ग्राम जांजगीर के आश्रित गांव नागरामुड़ा में स्वयं की जमीन पर दो मंजिला मकान बनवाया जा रहा है।
इस निर्माण कार्य के दौरान दूसरे मंजिल की ढलाई होनें के बाद कल शाम योगेश महराज अपने अन्य साथी चर्तुभुज व संतोष के साथ देखने गया था। ढलाई काम के कुछ घंटों बाद अचानक पूरा भवन सेट्रिंग समेत भरभरा कर गिर गया। मकान गिरने की इस घटना में मकान मालिक योगेश बुरी तरह दब गया था और साथ साथ चर्तुभुज तथा उसका साथी संतोष मलबे के नीचे आ गए थे। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस वहां मौजूद लोगों की मदद से संतोष को तत्काल निकाल गया लेकिन मकान मालिक योगेश की मौत आज अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई। वहीं चर्तुभुज को अभी भी गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में तमनार पुलिस प्रकरण को जांच में ले लिया है…