रायगढ़। 02 फरवरी बुधवार की रात्रि थाना कापू अन्तर्गत ग्राम कुम्हीचुंवा, तुरी बस्ती में रहने वाले भीषम राम तुरी द्वारा अपनी पत्नी की लकड़ी के अंगेठा (लकड़ी का मोटा टुकड़ा) से सिर में चोट पहुंचाकर हत्या कर दिया । घटना की सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी कापू उप निरीक्षक ए.के. बेक, उप निरीक्षक धनीराम राठौर एवं हमराह स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी कहीं भाग पाता उसके पहले उसे हिरासत में लेकर थाना लाये।
घटना के संबंध में मृतिका मानाबाई पति भीषम राम तुरी उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम कुम्हीचुंवा, तुरी बस्ती के भाई धनीराम तुरी (42 साल) द्वारा थाना कापू में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 02 फरवरी बुधवार की रात्रि इसकी दीदी मानाबाई और जीजा भीषम राम तुरी अपने घर के आंगन में लकड़ी जलाकर आग ताप रहे थे । रात्रि करीबन 08.00 बजे लड़ाई-झगड़ा व चिल्लाने की आवाज सुनकर घर से निकलकर देखे तो जीजा भीषम राम तुरी जलता हुआ लकड़ी के अंगेठा से दीदी मानाबाई को मार-पीट कर रहा था जिससे दीदी मानाबाई जमीन में गिर गयी। जिसके सिर में गहरी चोट आने से मौके पर ही दम तोड़ दी । आरोपी पर थाना कापू में हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया गया है । आरोपी पूछताछ में बताया कि कल रात घरेलू झगडे पर पत्नी मानाबाई बनाया हुआ खाना उठाकर फेंक दी तब गुस्से में आकर जलती लकड़ी के अंगेठा से सिर पर मारा जो फौत हो गई । आरोपी भीषम राम तुरी उम्र 58 वर्ष निवासी ग्राम कुम्हीचुंवा, तुरी बस्ती थाना कापू को कल न्यायिक रिमांड पर भेजा जावेगा ।