कोरोना गाइड लाइन का पालना कर मतदाता कर रहे मतदान…
रायपुर । त्रिस्तरीय पंचायत आम व उप चुनाव का आज, 20 जनवरी की सुबह 7 बजे आगाज हो गया है। मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर 1288 उम्मीदवरों का भविष्य तय करेंगे। इस चुनाव के नतीजे 23 जनवरी को घोषित किए जाएंगे।
इस चुनाव में मतदान जागरूकता के लिए की गई पहल की सक्रियता नज़र आई। तहसील मस्तुरी अंतर्गत ग्राम भटचौरा में सरपंच पद के लिए मतदान में बुजुर्ग मतदाता हीराबाई पटेल उम्र 75 वर्ष , बुधारा बाई उम्र 76 वर्ष, सीताबाई उम्र 80 वर्ष , तिल बाई पटेल उम्र 77 वर्ष ने शारिरीक रूप से अक्षम होने के बाद भी निर्वाचन में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाते हुए मतदान किया।मतदान केंद्र में स्वास्थ्य कर्मीयों द्वारा कोविड गाइडलाइन के पालन के लिए मतदाताओं को मास्क वितरण, हैंड सेनेटाइज़ेशन तथा सोशल डिस्टनसिंग की समुचित व्यवस्था कराई जा रही है। समस्त मतदान केंद्रों में शांतिपूर्ण मतदान की प्रक्रिया चल रही है।देखें त्रिस्तरीय पंचायत आम व उप चुनाव मतदान के अब तक जारी आंकड़े…सुबह 7 से 10 बजे तक मतदान प्रतिशत
बिलासपुर – 22.44
गौरेला पेंड्रा मरवाही – 35.03
रायगढ़ 19.69
सूरज पुर 14.52
बलरामपुर 12.46
कोरिया 8.91
बलौदाबाजार 17.19
महासमुंद 13.74
राजनांदगांव 26.52
कबीरधाम 30.59
कोंडागांव 14.31
दंतेवाड़ा 30.17
बीजापुर 8.25