शा प्री मैट्रिक आदिवासी छात्रावास से मौहापाली का छात्र हुआ गायब
शा प्री मैट्रिक आदिवासी छात्रावास से मौहापाली का छात्र हुआ गायब या कुछ और…
आपको ज्ञात ही होगा चर्चा का बाजार गर्म है कि पांच दिन पूर्व से लापता बरगढ़ छात्रावास से आठवीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र गायब हो गया। परिजन उसकी तलाश कर रहे हैं। अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है।
छात्र के पिता ने किया मार्मिक अपील…
खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम मौहापाली निवासी गुलाब चौहान के पुत्र मौन्टी चौहान कक्षा आठवीं का छात्र है। थाना खरसिया क्षेत्र में स्थित बरगढ़ स्कूल परिसर में बने शा प्री मैट्रिक आदिवासी छात्रावास में रहता है। 04मार्च से वह हॉस्टल से लापता हो गया। इस संबंध में छात्रावास प्रबंधन को कोई जानकारी नहीं है। अगले दिन बच्चों के जरिए पिता को जानकारी हुई। 08 मार्च को जाकर थाना खरसिया में शिकायत की। पिता ने बताया कि उन्होंने बेटे को 03 तारीख को छात्रावास में छोड़ा था हमें छात्रावास अधीक्षक ने जानकारी नहीं दिए की छात्रावास से चला गया है ।वहीं छात्रावास अधीक्षक जयसिंह राठिया ने बताया कि घर जाने की बात बोल छात्रावास से गया परिजनों आकर कल बताया कि घर नहीं गया तत्काल खरसिया थाना में लिखित सूचना दर्ज कराएं है।
पिता कई दिन से लगातार बेटे को तलाश कर रहे हैं। उसका कोई सुराग नहीं लगा है। छात्रावास प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
थाना प्रभारी खरसिया सुमत राम साहु का कहना है कि छात्र को तलाश किया जा रहा है। साथी छात्रों से भी बात की छात्रावास से बिना बताएं छात्रावास से बाहर निकल जाता कई बार मना किया जा चुका है और अन्य डिटेल जानकारी में सामने आया है कि वह दोस्तों के साथ बस स्टैंड आया और अपने नाते रिश्तेदार के यहां जाने की बातें आ रहा खरसिया थाना में मामला पंजीकृत कर जांच पड़ताल किया जा रहा है।
छात्रावास अधीक्षक जयसिंह राठिया का झोल-झाल कहें कि मण्डल संयोजक आदिवासी विकास खरसिया की लापरवाही छात्रावास का निरीक्षण सतत् न होना प्रश्न चिन्ह छोड़ जाता है ऐसे मामला अन्य छात्रावास में भी ऐसा ही मामला प्रकाश में आया जिसे विभाग मे ले ….जिलें के जिम्मेदार को अवगत कराएं जाने से ठीक किए जाने का आश्वासन …परन्तु बार-बार घटनाक्रम की पुनरावृत्ति से जिम्मेदारी के जिम्मेदारी पर प्रश्न अंकित…?