राजधानी में लागू हुआ नाइट कर्फ्यू, कलेक्टर-एसपी ने निकाला फ्लैग मार्च…

रायपुर राजधानी में कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने रात्रि 09:00 बजे से प्रातः 06:00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू का आदेश जारी किया है। इसके बाद बुधवार को कर्फ्यू के पहले दिन कलेक्टर सौरभ कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने शहर के मुख्य मार्ग और चौक-चौराहों पर फ्लैग मार्च निकाला।
फ्लैग मार्च जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड, सदर बाजार, पुरानी बस्ती, रामसागर पारा, पंडरी, मरीन ड्राइव तक किया गया तथा आम जनता को जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने की अपील की गई।
इसके साथ ही नगर निगम कमिश्नर, कलेक्टर व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिला अस्पताल पंडरी के कोविड सेंटर आई सी यू का निरीक्षण किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम आकाश राव, उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतीश ठाकुर व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।