
बरमकेला-कोठीखोल अंचल के ग्राम पंचायत डूमरपाली श्री हनुमान मंदिर को सारंगढ के लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े द्वारा जनसंपर्क राशि से दिया गया माईक सैट जिससे मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए हमेशा आरती गीत भजन चलता रहेगा। कोठीखोल क्षेत्र के विकास एवं जनता की मांग को हमेशा गंभीरता से लेते हुए तत्पर रहने वाली सारंगढ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े ग्राम पंचायत डूमरपाली की जनता के मांग पर खरा उतरी और अपने निधि से स्थानीय लोगों के आस्था का सम्मान करते हुए मांग को पूर्ण किया गया। इस अवसर पर सारंगढ विधायक के प्रतिनिधि मंडल के रूप में पंहुचे.. बन्टी साहू ,मनोहर नायक, नविन इजारदार, सुनिल शर्मा एवं ग्राम पंचायत डूमरपाली से
प्रफ़ुल्ल चन्द्र महनन्दा, पुजरी जी -नन्दलाल बेहेरा, सरपंच राहासो भोइ, स्रिकर तरिहा, बालि, मोहन बेहेरा, नरेन्द्र पन्दे, अस्विनि सेथ,हेमंत साहु महिला समिति से जयन्ती महनन्दा, उतरा,पुष्पांजलि, सुखदा,आल्हादिनि साहु, अशोका साहू,डलिम्ब बेहेरा,सुभाशिनि महापात्र, सुदेस्था भोय, राहुल, समस्त महिला समुह आदि उपस्थित थे।


