आध्यात्मज्योतिष

03 दिसंबर का राशिफल

आज का पंचांग-दिनांक 03.12.2021 शुभ संवत 2078 शक 1943 सूर्य दक्षिणायन का मार्गशीर्ष मास कृष्ण पक्ष चर्तुदशी तिथि … दोपहर को 04 बजकर 57 मिनट से दिन शुक्रवार विशाखा नक्षत्र दोपहर 01 बजकर 45 मिनट तक आज चंद्रमा तुला राशि में आज का राहुकाल दिन 10 बजकर 32 मिनट से 11 बजकर 53 मिनट तक रहेगा.

Advertisement
Advertisement
Advertisement

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल

मेष राशि – अपने तयशुदा कार्य से इतर समय जायेगा. संतान से मानसिक संताप केतु के उपाय -ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. सूक्ष्म जीवों की सेवा करें. गाय या कुत्ते को आहार दें.

वृषभ – परिवार वालों का पूर्ण सहयोग. उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्रयास में सफलता. चोट-मोच से कष्ट. सूर्य के उपाय -ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़ गेहू का दान करें. आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें.

मिथुन – घर के सामान का नुकसान. मानसिक अशांति संभव. आकस्मिक व्यय. चंद्रमा के उपाय -उॅ नमः शिवाय नमः का जाप करें. दूध, चावल का दान करें. रूद्राभिषेक करें.

कर्क – इलेक्ट्रानिक कार्य में लाभ. वैवाहिक संबंध जुड़ सकता है. यात्रा के योग. लाभ हेतु. मंगल के उपाय -ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.

सिंह – किसी करीबी रिश्ते में सहयोग करेंगे. पार्टनर से तालमेल से व्यवसायिक लाभ. यात्रा तथा बड़ों से मुलाकात होगी. बृहस्पति के उपाय -ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें. पीली वस्तुओं का दान करें. गुरूजनों का आर्शीवाद लें.

कन्या – संपत्ति का क्रय या घरेलू सामान की खरीदी करेंगे. पारिवारिक सुख तथा साथ प्राप्त होगा. आध्यामिक यात्रा संभव. रिश्तेदारों का आगमन होगा. शुक्र के उपाय आजमायें- ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. महामाया के दर्शन करें. चावल दूध दही का दान करें.

तुला – नई प्रारंभ की शुरूआत करेंगे. वर्कलोड़ बढ़ने की संभावना. शनि के उपाय -ऊॅ शं शनैश्चराय नमः की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें. उड़द या तिल दान करें.

वृश्चिक – नये पार्टनरशीप से सफलता. व्यवसायिक या व्यक्तिगत रिश्ते में तालमेल बनेगा. चंद्रमा के उपाय करें -उॅ नमः शिवाय नमः का जाप करें. दूध चावल का दान करें. रूद्राभिषेक करें.

धनु – पारिवारिक सुखों में वृद्धि संभव. रिश्तेदारों से मुलाकात. उदर विकार. सूर्य के उपाय -ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़ गेहू का दान करें. आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें.

मकर – कार्यक्षेत्र में मनोबल बढ़ेगा. सहयोगी स्वभाव से नये दोस्त बनेंगे. पारिवारिक सदस्यों का सहयोग मिलेगा. वाहन से चोट संभव. मंगल के उपाय -ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल गुड दान करें.

कुंभ – परिवार में मांगलिक काम. बजट बिगड़ सकता है. बृहस्पति के उपाय -ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें. पीली वस्तुओं का दान करें. गुरूजनों का आर्शीवाद लें.

मीन – करीबी रिश्तेदारों से विवाद संभव. धार्मिक कर्म या यात्रा से मानसिक शांति. हानि से वित्तीय कष्ट. शुक्र के उपाय -ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. महामाया के दर्शन करें. चावल दूध दही का दान करें.

Advertisement
Advertisement
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!