खरसियाछत्तीसगढ़रायगढ़

जतरीहा से अवैध वसूली पर उत्तम कार्यवाही पर तारीफ तो बनता है…

पत्रकारिता व पुलिस का रौब दिखाकर ग्रामीणों से अवैध वसुली करने वाले गिरोह के 04 सदस्यों को भूपदेवपुर पुलिस की गिरफ्तार…

Advertisement
Advertisement
Advertisement

● ग्रामीणों से वसूली किया गया 10,000 रूपये आरोपियों से बरामद, आल्टो कार की जप्ती…

● डभरा और चन्द्रपुर थानाक्षेत्र के हैं आरोपीगण, जनसम्पर्क विभाग से ली जा रही जानकारी…

● पुलिस जनचौपाल का दिखा असर, गांव आकर वसूली करने पर ग्रामीण थाना प्रभारी को दिये सूचना, तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस ने की कार्रवाई…

● उद्यापन के अपराध में आरोपियों को भेजा गया रिमांड पर…

रायगढ़- जिले में पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के निर्देशन पर चलाये जा रहे “पुलिस जन चौपाल” में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा गांवों में अंध विश्वास फैलाने वाले, चिटफंड, लाटरी, ईनामी कूपन, सोना-चांदी चमकाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों तथा जुआ-सट्टा, अवैध शराब व किसी भी अवैधानिक कृत्यों की सूचना शीघ्र पुलिस को दिये जाने कहा जा रहा है, जिस पर पुलिस को जागरूक नागरिकों से महत्वपूर्ण सूचनाएं भी प्राप्त हो रही है । इसी कड़ी में दिनांक 13/11/2021 के शाम थानाक्षेत्र के कुछ गांवों में बाहर से आकर लोगों को पुलिस व प्रेस के सदस्य बताकर जबरन रूपये की वसूल करने की सूचना थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक उत्तम साहू को मिली । थाना प्रभारी तत्काल अपने स्टाफ के साथ गांव जाकर तस्दीक किया गया, ग्रामीणों से पूछताछ कर आरोपियों द्वारा अवैध रूप से डराधमका कर रूपये प्राप्त करना पाये जाने पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन, मार्गदर्शन पर आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा

घटना के संबंध में थाना भूपदेवपुर में ग्राम झिटीपाली के जयनारायण डनसेना पिता स्व. प्रहलाद डनसेना उम्र 57 वर्ष द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 13.11.2021 को अपने होटल में था कि शाम करीब 17.00 बजे बस्ती तरफ से

ग्रे कलर की आल्टो कार नं CG13 AF-3294 में चार लोग होटल के पास आये और होटल मालिक कौन है कहकर पूछताछ कर होटल में शराब बिक्री करते हो

हम लोग पत्रकार एवं पुलिस वाले हैं,कार्यवाही कर जेल भेज देंगे कहकर डराने धमकाने लगे और 15,000 रूपये दो कहकर धमकाने लगे । जब जयनारायण डनसेना उन्हें 5,500 रूपये दिया तो किसी को मत बताना कहकर बिंजकोट, जबलपुर की ओर चले गये । वे लोग जबलपुर के महिलाओं को भी डरा धमका कर रकम वसूल करने की जानकारी हुई है । रिपोर्टकर्ता के रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध अप. क्रमांक 237/21 धारा 384, 34 भादवि पंजीबध्द कर थाना प्रभारी भूपदेवपुर द्वारा आरोपियों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ करने पर आरोपीगण फर्जी पुलिस व पत्रकार बनकर ग्रामीणों से रकम वसुली करना स्वीकार किये हैं । आरोपियों के कब्जे से वसूली की रकम 10,000 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त आल्टो कार नं CG13 AF-3294 एवं 04 नग मोबाइल को जप्त किया गया है ।

आरोपीयान

1. समयलाल राठिया पिता पवित राम राठिया उम्र 35 वर्ष साकिन अकोलजमोरा थाना डभरा

2. विनोद दास महंत पिता चरणदास महंत उम्र 42 वर्ष साकिन चंद्रपुर थाना चंद्रपुर

3. खुशीराम पटेल पिता हिरालाल पटेल उम्र 45 वर्ष साकिन कांशीडीही थाना चंद्रपुर

4. हरिशंकर सिदार पिता बैजू सिंह सिदार उम्र 37 वर्ष साकिन कोमो थाना डभरा जिला जांजगीर चांपा को आज दिनांक 14/11/2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपियों के मीडिया से जुड़े होने की जानकारी जनसम्पर्क विभाग से प्राप्त की जा रही है ।

सम्पूर्ण विवेचना कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तम साहू, सहायक उप निरीक्षक डी.पी. चौहान, प्रधान आरक्षक जगेश्वर प्रसाद, जगदीश नायक एवं आरक्षक जक्शन बघेल, सुमीत मिंज, मुरली मनोहर पटेल, कृष्ण कुमार वारेन और रघुनंदन साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

जतरीहा ने मिडिया के लोगो को टेलीफोनीक जानकारी मे बताया कि काला कोट पहने दो महिला भी थी। उनका कार्यवाही मे उल्लेख नहीं,चर्चा का विषय बना हुआ है…???

Advertisement
Advertisement
Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!