
वाहन पलटने से एन एच49 सड़क रक्सापाली चपले के मध्य लगा जाम

मंगलवार बुधवार की रात निर्माणाधीन एन एच 49 के अधीन माणड नदी पुल रक्सापाली के मध्य में उद्योग घराने की अपशिष्ट लादकर रायगढ़ की ओर जा रहा एक वाहन पलट जाने से कई घंटों तक सड़क जाम हो गया। जीसका पंजीयन क्रमांक

सी जी 13डी 3977 है।कोरबा से भुवनेश्वर को बिजली आपूर्ति के बीच सड़क लगी हाईटेंशन टावर के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया।

हालांकि इस घटना में किसी प्रकार अप्रिय घटना नहीं घटी। लेकिन इस दौरान काफी देर तक सड़क मार्ग बाधित है। स्थानीय जिम्मेदारो की जिम्मेदारी मे झोलझाल की वजह से देर रात हुई दुर्घटनाग्रस्त की जानकारी उपरांत वाहन को हटाए जाने को लेकर रुचि न लिए जाने से बाधित रहा।
खबर लिखें जाने तक सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है आने जाने वाले राहगीर हो रहे है हल्कान…




