अपराधछत्तीसगढ़रायगढ़

बीती रात इतवारी बाजार पटाखा मार्केट दुकान नंबर 20 से हुई हजारों के पटाखों की चोरी

रायगढ़-1 नवंबर राज्यउत्सव के मद्देनजर इस बार जिला प्रशासन ने फटाका मार्केट को मिनी स्टेडियम की बजाय इतवारी बाजार में लगाने का आदेश जारी किया था जिसके मद्देनजर इतवारी बाजार में पटाखा मार्केट लगा है।

बीती रात इसी फटाका मार्केट के दुकान नंबर 20 विनय पान मंदिर के पटाखा दुकान से अज्ञात चोरों ने हजारों के पटाखों के ऊपर हाथ साफ कर दिया आपको बताना चाहेंगे बीती रात अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे टेंट का पर्दा को हटाकर हजारों के पटाखों पर हाथ साफ कर दिया अब दुकानदार द्वारा कोतवाली पुलिस की शरण ली गई है।

कोतवाली क्षेत्र ही नही जिलें मे अपनी वन मेन आर्मी पुलिसीग के लिए मशहुर प्रभारी के प्रभार क्षेत्र में फटाके की चोरी होने पर जमकर हो रहा है कानाफूसी…लोगों का काम ही है नुकताचीनी करना। हमारी टीम चोरो के चोरी करने के लिए हौसला नहीं बढ़ा रहा है लेकिन कोतवाल के क्षेत्र में… दिवाली है साहब सबकी मननी चाहिए…

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!