आलोक इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव में उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल के साथ फिल्मी सितारे…
आलोक इंटरनेशनल स्कूल रजघटा के वार्षिकोत्सव में उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल के साथ फिल्मी सितारे होंगे शामिल आज शाम06:30 बजे वार्षिकोत्सव नन्ही दुनिया का होगा आयोजनखरसिया के प्रतिष्ठित उद्योगपति मुरलीधर अग्रवाल(संचालक)एवं सना बजाज(डायरेक्टर) आलोक इंटरनेशनल स्कूल ग्राम रजघटा खरसिया का वार्षिक उत्सवआज 27 जनवरी सोमवार को शाम 06:30 बजे से आयोजित किया गया है ।वार्षिकोत्सव कार्यक्रम नन्ही दुनिया मे बतौर मुख्य अतिथि उमेश नंदकुमार पटेल(उच्च शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन),विशेष अतिथि-धरम सिंह देओल(महान फ़िल्म अभिनेता धर्मेन्द्र),प्रसिद्ध फिल्मी (विलेन रोल) रंजीत, फ़िल्म जगत के जाने माने कोरियोग्राफर,फ़िल्म दुनिया के जाने माने संगीतकार राज आशू विशेष रूप से उपस्थित होंगे।उक्त वार्षिक उत्सव कार्यक्रम नन्ही दुनिया को सफल बनाने के लिए आलोक इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापकमुरलीधर अग्रवाल एवं आलोक इंटरनेशनल स्कूल कीडायरेक्टर सना बजाज सहित आलोक इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन एवँ स्टाफ जोर-शोर से तैयारी में लगे हुए है।खरसिया के ग्राम रजघटा में संचालित उक्त डिजिटल स्कूल में पड़ने लिखने वाले छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए समय-समय परस्कूल में विशेष आयोजन किये जाते हैं।