खरसियाछत्तीसगढ़रायगढ़

15 नक़बज़नी,चोरी के आरोपियों को जेल की सैर…

15 नक़बज़नी,चोरी के आरोपियों को जेल की सैर…

Advertisement
Advertisement
Advertisement

खरसिया पुलिस के हाथ आया एक और नकबजनी का आरोपी,ग्राम देहजरी की चोरी में शामिल एक आरोपी गिरफ्तार…

आरोपी से सोने की माला,चांदी की पायल समेत नकदी बरामद, आरोपी के साथी की सरगर्मी से तलाश जारी…

चौकी खरसिया थान मिलकर पिछले एक माह में 15 नकबजनी और चोरी के आरोपियों को भेज चुकी है जेल…

थाना खरसिया अन्तर्गत ग्राम देहजरी में दिनांक 05/08/2021 को चाय नाश्ता का होटल लगाने वाले दिलीप साहू के घर में हुई नकबजनी की घटना के एक आरोपी को खरसिया पुलिस चोरी हुई सोने की माला, चांदी के पायल एवं नकदी रकम के साथ गिरफ्तार किया गया है । आरोपी का एक साथी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिये खरसिया टीआई एस.आर. साहू के नेतृत्व में पुलिस पार्टी प्रधान आरक्षक मनोज पटेल आरक्षक प्रदीप तिवारी,विसोप सिह,राजेश राठौर की छापेमारी जारी है ।

पुलिस अधीक्षक रायगढ़ अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर एसडीओपी खरसिया एडिशनल एसपी पीतांबर पटेल द्वारा खरसिया क्षेत्र में हुई चोरी,नकबजनी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुये संदिग्धों की धरपकड़ तेज किया गया जिससे पिछले एक माह के अंतराल में खरसिया पुलिस चोरी/नकबजनी के 11 मामलों का खुलासा कर 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कृत्य पर सलाखों के पीछे भेजा गया है, इन आरोपियों से चोरी के लाखों की मशरूका की बरामदगी की गई है । इसी क्रम में ग्राम देहजरी में हुई नकबजनी की घटना के आरोपी की पतासाजी गिरफ्तारी में तत्परता पूर्वक कार्रवाही करते हुये रिपोर्ट दर्ज के कुछ घंटे बाद ग्राम देहजरी में दबिश देकर पकड़ा गया है । जानकारी के अनुसार ग्राम देहजरी में रहने वाली श्रीमती सुहोद्रा साहू (36 साल) दिनांक 05/08/2021 के देर शाम थाना खरसिया में रिपोर्ट दर्ज कराई कि चाय नाश्ता का होटल चलाते हैं । प्रतिदिन की तरह दिनांक 05.08.21 के शाम को घर मे ताला लगाकर चाय नास्ता के होटल चले गये थे, इसका लड़का मनोज साहू रात्रि करीब 07:00 बजे होटल से घर जाने के लिये पहले ‍निकला जो घर पहुंचने पर देखा कि घर का खिड़की टुटा हुआ था, बाहर में गांव का रथलाल खड़ा था, मनोज जब घर अंदर जाकर देखा गांव का भवानी राठिया घर अंदर घुसा था,जो मनोज को देखकर भाग गये । घर को चेक करने पर दोनों चोर अलमारी को तोड़कर उसमें रखे नकदी रूपये तथा मिट्टी के गुलक में रखे चिल्हर रूपये, चांदी का दो जोड़ा पायल एवं सोना का माला को चोरी कर ले गये थे ।चोरी की रिपोर्ट पर थाना खरसिया में अप.क्र. 475/2021 धारा 457,380,34 IPC दर्ज कर पुलिस पार्टी तत्काल ग्राम देहजरी रवाना हुई । पकड़े जाने के भय से आरोपीगण अलग-अलग दिशाओं में फरार हो गये थे, जिसमें एक

आरोपी रथलाल राठिया पिता शिवदयाल राठिया उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम देहजरी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जिसने चोरी का अपराध कबूल कर चोरी के माल को बटवारा करना बताया। आरोपी रथलाल राठिया के मेमोरेंडम पर नगदी रकम 35,000 रूपये, दस पीपल का पत्ता सोने का माला वजन लगभग 7 मासा कीमती लगभग 20,000/- रूपये एवं एक जोड़ चांदी का पायल कीमती 7000 रूपये जुमला 62,000 रूपए की बरामदगी की गई है ।

आरोपी का साथी भवानी राठिया फरार है, जिसकी पतासाजी में खरसिया पुलिस की टीम अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही है….

Advertisement
Advertisement
Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!