खरसिया
मुकेश पटैल द्वारा छेड़खानी,मारपीट किये जाने की रिपोर्ट दर्ज

छेड़खानी …

आज दिनांक 10.01.2020 को थाना खरसिया में 29 वर्षीय युवती द्वारा गांव के मुकेश पटैल द्वारा छेड़खानी, मारपीट किये जाने की रिपोर्ट दर्ज करायी है । पीडिता ने बताया कि दिनांक 09.01.2020 के 08:30 बजे रात्रि अपने घर के आंगन में बर्तन धो रही थी उसी समय मुकेश पटैल पीछे से आया और बेइज्जती करने के नीयत से पकड़ लिया जिसका विरोध करने पर हाथ पकड़ कर मरोड दिया जिससे चूड़ी टुटकर हाथों में चोट आई है । पीडिता की सास बाहर आकर मुकेश को डांटी तो मुकेश भाग गया । पीड़िता के रिपोर्ट पर आरोपी मुकेश पटैल के विरूद्ध थाना खरसिया में अप.क्र. 23/2020 धारा 354, 323 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।



