माँ का शिव लोक गमन…
हमारे दैनिक किरण दूत के प्रधान संपादक प्रेम नारायण मौर्य की माता जी का शिवलोक गमन…
हमारे दैनिक किरण दूत के प्रधान संपादक प्रेम नारायण मौर्य की माताजी श्रीमती श्यामा मौर्य का दुखद निधन आज प्रातः उनके रायगढ़ टीवी टावर रोड स्थित निवास पर हो गया। वह एक धर्म परायण महिला एवं परिवार को एकता के सूत्र में बांधने वाली घर की मुखिया थीं। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़कर मातृत्व दिवस पर अपना आशीर्वाद पूरे परिवार पर बरसाते हुए शिवलोक को गमन कर गई। स्वर्गीय श्रीमती श्यामा मौर्य के सुपुत्र प्रेम नारायण मौर्य रायगढ़ अधिवक्ता संघ के सदस्य भी हैं। इनके साथ इनकी पत्नी श्रीमती सुधा मौर्य, पुत्र रवि प्रताप मौर्य, पुत्री किरण रानी और आकांक्षा मौर्य, भतीजा विजय नारायण मौर्य, बहु शीतल मौर्य, भतीजा के पुत्री तान्या और तनिश मौर्य के साथ ही रायगढ़ स्थित निवास में रहती थीं। आज अपने घर की मुखिया को खोने के बाद पूरा परिवार शोकाकुल है।
इस दुखद पल में ईश्वर परिवार को असहनीय दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें और स्वर्गगामी माता जी को ईश्वर अपने शिव लोक में स्थान दे।