भाई के साथ छक कर पिए शराब…बहन के साथ किया गलत काम…

भाई के साथ छक कर पिए शराब… बहन के साथ किया गलत काम

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 29.03.2021 को थाना कापू अन्तर्गत रहनेवाली बालिका परिजनों के साथ थाना आकर धरमजयगढ़ के राजू सारथी द्वारा दिनांक 28.03.2021 को कापू के टिहलीसरई जंगल में दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है । बालिका बताई कि राजू सारथी परिचित है, दिनांक 28.03.2021 के शाम करीब 05.00 बजे इनके घर अपने दोस्त के साथ आया था । घर में बालिका के बड़े भाई के साथ राजू व उसका दोस्त मिलकर शराब पी रहे थे । तब बालिका पड़ोसी के यहां चली गई, थोड़ी देर बाद राजू बाइक लेकर उसके दोस्त के साथ जाने के लिये निकला, उसी समय बालिका को घर आते देख बाइक में बिठाकर टिहलीसरई जंगल ले गया और राजू उसके साथ दुष्कर्म किया ।
बालिका वहां से भागकर घर आ रही थी तो पीछे से बाइक में राजू अपने दोस्त के साथ आया और बालिका को साथ चलने को कहकर जबरजस्ती कर रहा था ।गांव के दो लड़के आकर बीच बचाव किये तो राजू भाग गया ।
बालिका के रिपोर्ट पर थाना कापू में अप.क्र. 40/2021 धारा 376 , 34 भादंवि 4 पास्को एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है । बालिका द्वारा राजू सारथी को उसके साथ जोर जबरजस्ती गलत काम करना तथा उसके दोस्त को घटना समय मौजूद रहकर राजू का साथ देना बताई है । दोनों आरोपी घटना के बाद से फरार है, कापू व धरमजयगढ़ पुलिस दोनों आरोपियों की पतासाजी कर रही है ।



