रायगढ़

सुघ्घर रइगढ बनाने राज्य सरकार भी बनी मार्गदर्शक-जानकी काट्जू

सुघ्घर रइगढ बनाने राज्य सरकार भी बनी मार्गदर्शक-जानकी काट्जू


स्वच्छता का तीर चला रहे राम लक्ष्मण की भांति कलेक्टर और आयुक्त
रायगढ़ शहर में प्रशासनिक अधिकारीयो एवं जनप्रतिनिधियो में सामंजस्य बनाकर चलने वाली शहर सरकार नगर निगम की महापौर जानकी काट्जू के सक्रियता और सफल प्रयास से रायगढ़ आज सुघ्घर रइगढ की श्रेणी में आ चुका है वही राज्य सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन करने में सबसे अव्वल जानकीं काट्जू की सरकार रही।
एक तरफ जिले के कलेक्टर भीम सिंह की सोच और निगम आयूक्त आशुतोष पांडेय की कार्यशैली और उसमें महापौर के द्वारा सफाई कर्मी से लेकर बड़े अधिकारियों तक को साथ मे लेकर चलना,वहीं समस्त पार्षदो एम आई सी टीम के मनसानुरूप चर्चा कर उनके द्वारा मांग की जा रही विकास कार्य को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के मार्गदर्शन एवम जिला प्रभारी मंत्री रविंद चौबे के सलाहनुसार सुघ्घर राइगढ को गढ़ने एवं रायगढ़ नगर वासियों प्रबुद्धजनों एवं पत्रकार बंधुओ के सुझाव को ध्यान में रखकर प्रतिदिन निगम कर्मचारियों अधिकारीयो के साथ रहकर गली गली सड़क,में भ्रमण कर स्वच्छता के साथ विकास कार्यो में भी पूरी निगम टीम अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियो का भरपूर सहयोग मिल रहा है जिसका सम्पूर्ण श्रेय क्षेत्रीय विधायक प्रकाश नायक एवम जिले के विधायक मंत्रीगण को जाता है,रायगढ़ जिले को गढ़ने में उनके विचार के अनुरूप सुग्घर राइगढ बनाने हेतु प्रभारी मंत्री एवम मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में ही आज रायगढ़ शहर के सेठ किरोड़ीमल धर्मात्मा के सपनो को साकार करने में कही न कही उनका आशीर्वाद रायगढ़ कांग्रेस पार्टी के नगर के कोने कोने के कार्यकर्ताओं एवम जनप्रतिनिधियो को आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है।

महापौर जानकी काट्जू कहती है कि सुग्घर रायगढ़ की मेरी कल्पना को साकार करने में दोनों अधिकारी राम लक्ष्मण की भांति मेरा सहयोग कर रहे हैं,समय समय पर मुख्यमंत्री जिला मंत्री विधायक निगम के जनप्रतिनिधि के सलाहनुसार प्रशासन के ध्यान आकृष्ट कर सुघ्घर राइगढ बनाने में सहयोग प्रदान की जा रही है महंगाई को ध्यान में रखते हुए

एम आई सी की बैठक में बोर पम्प चालको का 1000 रु प्रति बोर मानदेय बढ़ोतरी करने का भी प्रस्ताव निगम के कर्मचारियों के हित मे किया गया है।
इस तरह से कर्मचारी हित में भी अनेकोनेक कल्याणकारी योजना बनाकर उनके हितार्थ कार्य किया जा रहा है जिससे कि कर्मचारियों के हित में वेतन बढ़ोतरी करने पर परिवार हेतु उज्जवल भविष्य के लिये लाभकारी सिद्ध होगी।

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!