जिला परिक्रमा
Dial 112 तीन फायर ब्रिगेड आग बुझाने करनी पड़ी बड़ी मशक्कत…

ट्रक का टायर फटने से ट्रक में लगी आग, राइनो और फायर ब्रिगेड को इवेंट…

● राइनो के साथ तीन फायर ब्रिगेड को आग बुझाने करनी पड़ी बड़ी मशक्कत…

आज दिनांक 22.03.2021 के दोपहर करीब 14:30 बजे पुसौर राइनो को बोरोडिपा पुसौर के पास एक ट्रक में आज लग जाने से *फायर* का इवेंट मिला । इवेंट पर तत्काल पुसौर राइनो मौके पर पहुंची, जहां सीमेंट लोड ट्रक के पिछले चक्का फट जाने से ट्रक के पीछे लगी आग बढ़ रही थी ।

आग बुझाने के लिये रायगढ़, एन टी पी सी लारा व कोरबा वेस्ट छोटे भंडार कंपनी से फायर ब्रिगेड बुलानी पड़ी । ट्रक चालक जीवन केंवट पिता घुराऊ 55 वर्ष साकिन खपरीडिही थाना बिलाईगढ़ बलौदा बाजार आग की चपेट में आने से बच गया । आग पर काबू पाने के लिये तीनों फायर ब्रिगेड व रायनो स्टाफ आरक्षक हरिशंकर नायक , ERV वाहन चालक सतीश चंद्रा को काफी मेहनत करनी पड़ी ।



