छपास की ओरछी राजनीति न करें -सुनील शर्मा

सड़कों की बदहाली को लेकर भाजपाइयों ने सौंपा ज्ञापन
छपास की ओरछी राजनीति न करें -सुनील शर्मा
खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत एवं नवनिर्माण की मांग को लेकर नगर भाजपा ने शुक्रवार को कलेक्टर के नाम एसडीएम खरसिया को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है

कि रानीसागर चौक से रायगढ़ चौक होते हुए छोटे मुड़पार की सड़क में एवं हमालपारा पुराना फाटक से शीतला मंदिर तक की सड़क विगत कई वर्षों से अत्यंत जर्जर अवस्था में है. इन राहों में चलना दूभर हो गया है. वहीं उड़ते हुई धूल से आस-पास के रहवासियों का जीना भी कठिन हो रहा है. इनसड़कों का निर्माण अतिशीघ्र नहीं किया गया तो जनहित को लेकर भारतीय जनता पार्टी खरसिया उग्रआंदोलन एवं धरना प्रदर्शन करने पर बाध्य होगी.जिसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की होगी.
छपास की ओरछी राजनीति न करें -सुनील शर्मा
छपास की ओरछी राजनीति न करें हो रहे विकास कार्य इन्हे दिखता नहीं ...
नगर विकास के सारे कार्य सुचारू रुप से समय अनुरुप हो रहा है केन्द्र में इनके सरकार के जिम्मेदार बैठे है उन्हे अवगत करा जनहित के मुद्दे के खातिर रेलवे साइडिंग से हो रहें प्रदूषण से मुक्ति कराने के लिए नगर सरकार के साथ मौहापाली पंचायत ने प्रस्ताव पास कर केन्द्र सरकार को भेजा जिसमें क्या जवाब भेजे है देख लीजिये
…

इनकी कथनी और करनी से खरसिया नगरवासी बेहतर समझ रहे है आने वाले वक्त में खरसिया के रहवासी देंगे इन्हें जवाब…छपास की राजनीति न कर नगर के लिए भागीरथी प्रयास कर नगर सरकार के कामों सहयोग करे जिससें आम जनों के हित में विकास के कार्य सुचारू रुप से हो सकें…




