खरसिया

तन मन धन से समर्पित होकर भव्य नवनिर्माण में यथा दान सहयोग करें -निराकार पटेल

अभा अघरिया समाज क्षेत्र खरसिया के रानीसागर में सामाजिक भवन भूमिपूजन सम्पन्न

तन मन धन से समर्पित होकर भव्य नवनिर्माण में यथा दान सहयोग करें -निराकार पटेल

✍तमनार@ दुलेन्द्र पटेल-रायगढ़ 12.3.2021 अखिल भारतीय अघरिया समाज क्षेत्र खरसिया के परिक्षेत्र रानीसागर में मुख्य अतिथि निराकार पटेल अध्यक्ष जिला पंचायत रायगढ़, विशष्ट अतिथि केंद्रीय अध्यक्ष भुनेश्वर पटेल अवधराम पटेल की अध्यक्षता में सैकड़ो समाजिक माता बहनो वरिष्टजनो की गरिमामयी उपस्थिति में सामाजिक भवन की भूमि पूजन महाशिवरात्रि के शुभावसर पर सम्पन हुआ।महाशिवरात्रि 11 मार्च के सुबह 11 बजे मुख्य अतिथि निराकार पटेल अध्यक्ष जिला पंचायत रायगढ़ ने ईष्ट देव श्री कृष्ण भगवान धरती मैया की पूजा अर्चना कर सामाजिक भवन निर्माण हेतु नींव खोदकर शुरुआत की गई।मुख्य अतिथि निराकार पटेल ने कहे कि खरसिया क्षेत्र के लिए सामाजिक भवन भूमिपूजन बहुत ही गौरव है।हम सब तन मन धन से समर्पित होकर भव्य नवनिर्माण में यथा दान सहयोग करें।

केंद्रीय अध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल ने संगठन के सभी आधार स्तम्भो को धन्यवाद देते हुए खरसिया क्षेत्र को भवन के लिए भागीरथी प्रयास कर भूमि और भवन के धन का सुव्यवस्थित व्यवस्था दिलाने वाले सभी जन प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिए,अध्यक्ष ने सामाजिक भूमि की अहाता निर्माण हेतु मुख्य अतिथि से सहयोग राशि की मांग किये जिस पर उन्होंने सहयोग देने की बात कही,डभरा अध्यक्ष कमल पटेल ने एक लाख की सहयोग राशि दान देने की घोषणा किये,बसना अध्यक्ष गोपाल नायक जी ने 5100 रुपया सहयोग देने की घोषणा किये।केंद्रीय वरिष्ट उपाध्यक्ष गेसमोती पटेल, केंद्रीय कोषाध्यक्ष द्वारिका पटेल,केंद्रीय महासचिव दीनदयाल पटेल एवं अन्य वक्ताओं ने संगठन की सुदृढ़ता पर विशेष बल दिए। सामाजिक भवन व अघरिया धाम भव्य निर्माण पर मुक्त कंठ से सहयोग की अपील किये ।कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन शोभेन्द्र पटेल,भोलाशंकर पटेल एवं लेवन पटेल ने आकर्षक अंदाज में किये ।

भूमिपूजन कार्यक्रम में निराकार पटेल अध्यक्ष जिला पंचायत रायगढ़,केंद्रीय अध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल,खरसिया अध्यक्ष अवधराम पटेल, केंद्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष गेसमोती पटेल,केंद्रीय कोषाध्यक्ष द्वारिका पटेल,केंद्रीय महासचिव दीनदयाल पटेल,रामकुमार नायक उपाध्यक्ष,सुन्दरमणि पटेल उपाध्यक्ष,विनोद पटेल उपाध्यक्ष,डॉ योगेश पटेल केंद्रीय युवा सयोंजक, मनीष चौधरी सचिव क्रीड़ा, भोलाशंकर पटेल सचिव सांस्कृतिक, धनन्जय पटेल

केंद्रीय सह सचिव,तुकेश्वरी पटेल महिला सह संयोजिका,ओमकुमारी महिला सह संयोजिका, नरेश्वर सैलानी अंचल प्रभारी,सेतराम पटेल केंद्रीय प्रवक्ता, सुखनाथ जी अंचल प्रभारी धरमजयगढ़,हरिशंकर पटेल अंचल प्रभारी सारंगढ,बालक राम पटेल जी सयोंजक,प्रेमशंकर चौधरी,त्रिभुवन पटेल सयोजक,डॉ दुर्गा पटेल आंचलिक संगठन सचिव,कामता पटेल आंचलिक सचिव,चंद्रशेखर चौधरी अध्यक्ष पुसौर, लक्ष्मीकांत पटेल अध्यक्ष रायगढ़ नगर, डमरू पटेल अध्यक्ष रायगढ़ ग्रामीण,ताराचंद पटेल अध्यक्ष बरमकेला, कमल पटेल अध्यक्ष डभरा, हरप्रसाद पटेल अध्यक्ष पिरदा संकरा,गोपाल नायक अध्यक्ष बसना,बलदेव नायक अध्यक्ष पत्थलगांव,नरेश पटेल अध्यक्ष घरघोड़ा, डॉ राजेन्द्र पटेल ,निराकार चौधरी , प्रदीप पटेल , श्यामकुमार , लखन पटेल , राजकुमार नायक, रविलाल पटेल, भुवनेश्वर पटेल,रूपलाल,रामाधार पटेल,डोलनारायण नायक,नेतराम पटेल,राजकुमार पटेल,रमेश पटेल,योगित पटेल,लेवन पटेल,शोभेन्द्र पटेल,राकेश पटेल,बालेश्वर पटेल,हेमंत पटेल,ईश्वर पटेल,कामता पटेल,द्रौपती पटेल,रंजना पटेल,यंजना पटेल,हीरालाल पटेल एवं

केंद्रीय,आंचलिक, क्षेत्रीय 06 चौधरी 18 नायक 60 पटेल गोत्र के सैकड़ो सामाजिक बन्धुओ की गौरवपूर्ण उपस्थिति में …

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!