
रायगढ़ – दिनांक 06.03.2021 को थाना चक्रधरनगर में युवती द्वारा उसके गांव के जितेन यादव उम्र करीब 24 वर्ष के विरुद्ध शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाने एवं अब शादी से इंकार किए जाने पर दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पीड़िता बताई कि मार्च 2019 से जितेंद्र यादव पसंद करता हूं, शादी करूंगा कहकर प्रेम प्रसंग बना कर रखा था । जब कभी घर में कोई नहीं रहते तब जितेन यादव घर में शारीरिक संबंध बनाता था । युवती नवंबर 2020 को शादी करने का दबाव बनाई तो जितेन यादव अपने जाति समाज में शादी करूंगा कहकर शादी करने से इंकार कर दिया । जितेन यादव के विरुद्ध थाना चक्रधरनगर में धारा 376 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है




